ETV Bharat / state

Constable Paper Leak: छात्रों ने प्रदर्शन कर सरकार से मांगा 2000 रु मुआवजा

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:50 PM IST

haryana constable paper leak
haryana constable paper leak

हरियाणा कॉन्स्टेबल का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने की वजह से परीक्षा रद्द होने के बाद प्रदेशभर के छात्रों में काफी गुस्सा है. अब मंंगलवार को सिरसा में छात्रों ने प्रदर्शन कर (sirsa student protest) सरकार से 2000 रुपये मुआवजा देने की मांग की.

सिरसा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की तरफ से बीती 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द (haryana constable paper leak) कर दी गई थी. वहीं इस परीक्षा के रद्द होने के बाद से ही छात्रों में भारी रोष है. गुस्साए विद्यार्थियों ने मंगलवार को भी सिरसा में रोष प्रदर्शन किया. छात्रों ने पेपर लीक होना सरकार की नाकामी बताई.

आईएसओ (स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन) के बैनर तले भारी संख्या में विद्यार्थी सिरसा लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थियों ने पेपर लीक होने को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की. साथ ही विद्यार्थियों से सरकार से 2000 रुपये मुआवजा देने की भी मांग की. आईएसओ के जिला सह संयोजक वीरेंद्र न्योल ने कहा कि सिपाही पद को लेकर जो पेपर लीक हुआ है उसको लेकर हम आज लघु सचिवालय एकत्रित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Constable Paper Leak: डीएसपी का गनमैन है मास्टरमाइंड, जम्मू-कश्मीर से हुआ था पेपर लीक

उन्होंने कहा कि इस सरकार में लगभग 28 बार पेपर लीक हो चुका है. बोर्ड के मेंबर सरकार के होते हैं उसके बावजूद पेपर लीक होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खुद ही पेपर लीक करवा रही है और पेपर के लिए खुलेआम 17 लाख रुपयों की डिमांड कर रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो विद्यार्थियों ये पेपर देने पहुंचे थे उन्हें 2000 रुपये का मुआवजा देना चाहिए ताकि जो उनका खर्चा लगा है वो उन्हें मिल जाए और वो दोबारा पेपर देने आ सकें. उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार इस पर कार्रवाई करे नहीं तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

गौरतलब है कि बीती 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द (haryana constable exam cancel) कर दी गई थी. पेपक लीक करवाने का मुख्य आरोपी एक पुलिसकर्मी है. आरोपी पुलिसकर्मी प्रवेश रोहतक जिले में एक डीएसपी का गनमैन है. इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले अब तक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी प्रवेश 6 लाख रुपये लेकर फरार हो चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि इस मामले में जम्मू-कश्मीर तक तार जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा पेपर लीक मामला, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार परचून की तरह बेच रही नौकरियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.