ETV Bharat / state

सिरसा जेल में रेप के आरोप में बंद कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 6:24 PM IST

sirsa jail prisoner suicide
sirsa jail prisoner suicide

सिरसा की जेल में बंद रेप के आरोपी बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (sirsa jail prisoner suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

सिरसा: रेप के आरोप में सिरसा की जिला कारागार में बंद एक बंदी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (sirsa jail prisoner suicide) कर ली. मिली जानकारी के अनुसार युवक कारागार के बाथरूम में गया था जहां उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. फिलहाल हुडा पुलिस चौकी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आरोपी पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. मीडिया से बातचीत में मृतक के पिता और मामा ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से उनका बेटा जेल में बलात्कार के आरोप में बन्द था, लेकिन जेल प्रशासन द्वारा उन्हें उससे मिलने नही दिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जेल में जेलकर्मी उनके बेटे को परेशान कर रहे थे, इसलिए इस सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- महिला ने म्यूजिक टीचर पर लगाया रेप का आरोप, बोली- अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

वहीं जांच अधिकारी अभय राम ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि जेल में एक बंदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंच कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया. कोरोना नियमो के चलते जेल में मिलने के नियम कुछ सख्त किये गए थे. परिवार वालों के आरोप निराधार हैं. बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वजह के बारे में पूछे जाने पर जांच अधिकारी अभय राम ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया होगा. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी इसी तरह बलात्कार के आरोप में जेल में बन्द एक अन्य बंदी ने भी आत्महत्या कर ली थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.