ETV Bharat / state

परिवार पहचान पत्र से परेशान लोग, टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को दिखाया सरकारी कर्मचारी

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:18 PM IST

Mistake in Haryana Family ID Card
परिवार पहचान पत्र से परेशान लोग

हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Mistake in Haryana Family ID Card) में सिरसा की अनाज मंडी में टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को सरकारी कर्मचारी दिखाया गया है. जबकि घर पर कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है.

हरियाणा परिवार आईडी कार्ड में गलती

सिरसा: हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना से प्रदेश का हर गरीब व्यक्ति परेशान हो चुका है. फैमिली आईडी कार्ड में हुई त्रुटियों को ठिक करवाने के लिये लोगों को हर रोज लघु सचिवालय में दर दर भटकना पड़ रहा है. ये योजना भले ही सरकार ने आम जन के हित में बनाई हो, लेकिन आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें हर व्यक्ति चिंतित नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने इस योजना को हमारी सुविधा के लिए नहीं, हमारी परेशानी के लिये बनाया है.

दरअसल, आए दिन लोगों के फैमिली आई कार्ड में कोई न कोई गड़बड़झाला सामने आ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला सिरसा का है, जहां एक टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति को PPP में सरकारी नौकर दिखा रखा है. इतना ही नहीं टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति की पत्नी को भी सरकारी कर्मचारी दिखाया गया है. वहीं, पीड़ित का कहना है कि उनके घर पर कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है. उनका कहना है कि वो अनाज मंडी में चाय की स्टॉल लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं. उन्होंने परिवार पहचान पत्र को ठिक करवाने के लिये तीन महीने पहले अपडेट के लिये रिक्वेस्ट भी डाली थी, लेकिन उसका जवाब आज तक नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र में बड़ा गड़बड़झाला! 4 साल के बच्चे की इनकम ढाई लाख दिखाई, डिपो धारक राशन देने से कर रहे इनकार

अमर सिंह के दो बेटों में से एक बेरोजगार है और एक निजी दुकान पर काम करता है. उसने बताया कि सर्वे करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उसे परेशानी का सामना करना पड रहा है. उसने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सीएम विंडो पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे. आपको बता दें कि, परिवार पहचान पत्र की आईडी में विसंगतियों के कारण आम लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. परिवार पहचान पत्र में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा आय दर्ज होने और शहर में 100 गज से बड़ा मकान होने के चलते काफी लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Congress protests: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, धरने पर बैठे विधायक

Last Updated :Feb 6, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.