Mavdi Mata Temple Sirsa: पाकिस्तान के अलावा सिरसा में है मावड़ी माता मंदिर, दर्शन मात्र से दुखों को दर कर देती हैं माता!

Mavdi Mata Temple Sirsa: पाकिस्तान के अलावा सिरसा में है मावड़ी माता मंदिर, दर्शन मात्र से दुखों को दर कर देती हैं माता!
Mavdi Mata Temple Sirsa शारदीय नवरात्रि में माता के दरबार में सुबह से लेकर शाम तक भक्त पूजा-आराधना करते हैं. वहीं, हरियाणा के सिरसा जिले में माता का एक ऐसा मंदिर है, जिसके लेकर मान्यता है कि यह मंदिर पाकिस्तान के अलावा सिर्फ सिरसा में ही है. आखिर मावड़ी माता मंदिर को लेकर क्या मान्यता है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (shardiya navratri 2023 Where is MAVDI MATA TEMPLE Famous Temple in Haryana )
सिरसा: शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-उपासना का विशेष महत्व है. नवरात्रि में देश भर में माता के मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हरियाणा में भी माता के कई प्रसिद्ध मंदिर है. इन्हीं मंदिरों में से एक है मावड़ी माता मंदिर. सिरसा में स्थित मावड़ी माता मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा हैं. मान्यता है कि मावड़ी माता मंदिर पाकिस्तान के अलावा सिर्फ हरियाणा के सिरसा जिले में हैं. नवरात्रि में मावड़ी माता मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु माता की पूजा-आराधना करने आते हैं.
200 वर्ष पुराना है मावड़ी माता मंदिर: मंदिर के पुजारी के अनुसार मावड़ी माता मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है. इस मंदिर को लेकर कई मान्यताएं है. कहते हैं कि इस मंदिर में मिट्टी निकालने मात्र से ही कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. मान्यता है कि माता के दर्शन से बहुत से श्रद्धालु यहां से ठीक होकर गए हैं. यही वजह है कि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां माथा टेकने आते हैं. नवरात्रि में माता के दरबार में भारी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचते हैं.
जमीन से निकली हुई है माता की मूर्ति!: मान्यता है कि मावड़ी माता की मूर्ति जमीन से निकली हुई है. माता की मूर्ति वर्षों से इस मंदिर में स्थापित स्थापित है. पुजारी के अनुसार जहां से लोगों को ये मूर्ती मिली. मंदिर का गर्भगृह वहीं पर है. कहते हैं चोरों ने दो बार मूर्ति चुराने की भी कोशिश की, लेकिन कभी मूर्ति को इस मंदिर के परिसर से बाहर नहीं ले जा पाए.
भारत के अलावा पाकिस्तान में है मावड़ी माता मंदिर: मंदिर के पुजारी के अनुसार भारत के बाद पाकिस्तान में मावड़ी माता मंदिर है. मान्यता है कि अगर किसी को आंख, कान, नाक से संबंधित या फिर अपाहिज जैसी समस्या है तो इस मंदिर में मन्नत मांगेने से माता दुख दूर कर देती हैं. माता अपने भक्त की बीमारियों को भी दूर कर देती हैं.
