ETV Bharat / state

Manish Grover on Arvind Sharma: अरविंद शर्मा पर मनीष ग्रोवर का बेतुका बयान, बोले- मूर्ख ही देश चलाते हैं, मैं रोहतक चला रहा हूं

author img

By

Published : May 27, 2022, 6:31 PM IST

Updated : May 27, 2022, 10:33 PM IST

Manish Grover on Arvind Sharma
Manish Grover on Arvind Sharma

रोहतक में अरविंद शर्मा का मनीष ग्रोवर दिया गया बयान सियासी जंग का रूप ले चुका है. इस पर लगातार वार पलटवार हो रहा है. अरविंद शर्मा ने 22 मई को जिस तरह से मनीष ग्रोवर पर हमला बोलते हुए उन्हें मूर्ख करार दे दिया. उस बयान पर अब मनीष ग्रोवर (Manish Grover on Arvind Sharma) ने भी तंज कसते हुए जवाब दिया है. हलांकि मनीष ग्रोवर का ये बयान बेहद बेतुका है.

सिरसा: सिरसा में बीजेपी के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बेतुका (Manish Grover on Arvind Sharma) जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि सांसद अरविंद शर्मा उन्हें मूर्ख बताते हैं तो उन्होंने कहा कि मूर्ख ही देश चलाते हैं और मैं रोहतक में चला रहा हूं. मनीष ग्रोवर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओढ़ां में होने वाली रैली को लेकर सिरसा में थे. पूर्व मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मौके पर ऐलनाबाद विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके भागी राम के बेटे सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

मनोहर लाल की रैली की तैयारियों को लेकर मनीष ग्रोवर शुक्रवार को सिरसा में थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस रैली के माध्यम से सिरसा के लोगों को सौगात अवश्य देंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के रोहतक सांसद अरविंद शर्मा इन दिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी बयान दे रहे हैं. अरविंद शर्मा ने गुरुवार को एक बार फिर रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (arvind sharma on manohar lal) पर द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.

अरविंद शर्मा पर मनीष ग्रोवर का बेतुका बयान, बोले- मूर्ख ही देश चलाते हैं, मैं रोहतक चला रहा हूं

बीजेपी सांसद ने कहा कि जब मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उन्होंने अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि अनुसार न्याय करने की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस शपथ का उल्लंघन किया है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बड़ा दिल दिखाना होगा. इसके अलावा बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले में दखल दोने की मांग की.

22 मई को रोहतक में आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद ने भगवान परशुराम की जयंती कार्यक्रम किया. इस मौके पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे. गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था की जमीन को लेकर अरविंद शर्मा ने बागी तेवर दिखाए. उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. इस दौरान अरविंद शर्मा ने बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर (arvind sharma on manish grover) पर भी निशाना साधा. अरविंद शर्मा ने कहा था कि ब्राह्मणों को जमीन देने के मामले में मुख्यमंत्री की नीयत ठीक है, लेकिन वो मनीष ग्रोवर के कहने में आ गए हैं.

यही नहीं बीजेपी सांसद ने मंच से मनीष ग्रोवर को मूर्ख और निकम्मा तक कह दिया. अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल है ये जिसे वो शायद सुधार भी ना पाएं. वो ये थी कि उन्होंने इस मूर्ख (मनीष ग्रोवर) के लिए स्टेटमेंट दी थी. दरअसल किसान आंदोलन के दौरान पिछले साल 4 नवंबर को किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत कई भाजपा नेता जुटे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर में ही बंधक बना लिया था. बाद में माफीनामा के बाद इन नेताओं को वहां से जाने दिया गया था. तब अरविंद शर्मा ने मनीष ग्रोवर का समर्थन करते हुए कहा था कि (arvind sharma controversial statement) मनीष ग्रोवर की ओर जो आंख उठाएगा, उसकी आंख निकाल लेंगे, जो हाथ उठाएगा वो हाथ नहीं रहने देंगे.

ये भी पढ़ें-BJP सांसद अरविंद शर्मा के बागी तेवर, सरकार पर साधा निशाना, मनीष ग्रोवर का समर्थन बताया बड़ी भूल

Last Updated :May 27, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.