ETV Bharat / state

बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, सोने के गहने और नकदी चुराकर हुए थे फरार

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:07 PM IST

Thief arrested in Rohtak
Thief arrested in Rohtak

रोहतक पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 3 चोरों को गिरफ्तार (Thief arrested in Rohtak) किया है. पकड़े गये आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

रोहतक: शहर के सेक्टर 2/3 पार्ट के एक घर में घुसकर सोने के जेवरात और करीब एक लाख रुपए नकदी चुराने के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों चोर गिरोह के सदस्य हैं. इन आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेशकर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदात का खुलासा हो सकता है.

सेक्टर 2/3 पार्ट निवासी राजपति 14 अक्टूबर 2022 को अपने घर को ताला लगाकर निजी काम से बाजार गई थी. कई घंटे बाद जब वो लौटी तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर दाखिल हुई तो सारा सामान बिखरा हुआ था. चेक करने पर सोने की 13 अंगूठी, सोने की 2 चेन, 4 जोड़ी सोने के कानों की बाली और करीब एक लाख रुपए नकद चोरी हुए मिले. इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. राजपति ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि उसका पुत्र व पुत्रवधू बाहर रहते हैं. उनका भी सामान चोरी हुआ है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 454, 380, 401 के तहत केस दर्ज कर लिया था. एसपी रोहतक ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपा था.

जांच शाखा प्रभारी आजाद नैन ने बताया कि जांच टीम ने चोरी की इस वारदात में शामिल रहे यूपी के बुलंदशहर निवासी असरफ उर्फ राशिद उर्फ काला, यूपी के गाजियाबाद निवासी नरेंद्र उर्फ रोहित और दिल्ली के मयूर विहार निवासी सचिन को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो पहले भी ज्यादा राशि वाली चोरी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके हैं. ये चोर बंद घरों को निशाना बनाते हैं और चोरी करके फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मालिक की कार से 5 लाख कैश लेकर ड्राइवर फरार, कंपनी से स्क्रैप खरीदने आया था पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.