हादसों का मंगलवार! रोहतक में अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन की मौत
Updated on: Jan 17, 2023, 5:57 PM IST

हादसों का मंगलवार! रोहतक में अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन की मौत
Updated on: Jan 17, 2023, 5:57 PM IST
हरियाणा के रोहतक में सड़क हादसे की अलग-अलग जगहों से सामने (road accident in rohtak) आई है. इन हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की (three people died in road accident) मौत हो चुकी है.
रोहतक: हरियाणा में मंगलवार को रोहतक दिल्ली मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. ये सड़क हादसा गांधड़ा मोड़ के पास हुआ हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. रोहतक इंद्रगढ़ गांव की उर्मिल मकर संक्रांति पर गांधरा गांव में अपने भाई रामबीर के घर आई हुई थी.
गांधरा में पहला सड़क हादसा: गांधरा में रुकने के बाद मंगलवार को वह वापस इंद्रगढ़ लौट रही थी. गांधरा मोड़ पर वह एक बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलने पर रामबीर उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक लेकर पहुंचा. वहां हालत में सुधार न होने पर उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन में मृतक के पुत्र अशोक कुमार की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
रोहतक-जींद रोड़ पर दूसरा सड़क हादसा: वहीं, रोहतक-जींद रोड पर सिंहपुरा गुरुकुल में सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई. सदर पुलिस स्टेशन में मंगलवार सुबह इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. टिटौली गांव निवासी श्रीभगवान शहर में किसी काम के बाद ऑटो रिक्शा से घर लौट रहा था. जब यह ऑटो रिक्शा सिंहपुरा गुरुकुल के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर में ऑटो रिक्शा पलट गई. इस ऑटो रिक्शा में सवार श्रीभगवान गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे भतीजे बिजेंद्र को पता चला तो वह श्रीभगवान को इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचा. पीजीआईएमएस में हालत में सुधार न होने पर श्रीभगवान को इलाज के लिए दिल्ली के बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान श्रीभगवान की मौत हो गई. फिर रोहतक आकर मृतक के भतीजे बिजेंद्र ने पुलिस को सूचित किया. सदर पुलिस स्टेशन में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला
रोहतक के सांपला में तीसरा हादसा: हादसे का एक और मामला रोहतक के सांपला में कार की टक्कर से मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. झज्जर जिला के रोहद गांव का अतुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से रोहतक आया था. काम खत्म होने के बाद वह वापस मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था. सांपला में दिल्ली बाईपास पुल के नीचे झज्जर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई सुजीत की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में AAP नेता ने अर्धनग्न हालत में सचिवालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
