सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:53 PM IST

sirsa firing case

सिरसा के कालांवाली में गुटों में फायरिंग (sirsa firing case) सोमवार को हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत (Two people died in sirsa firing) और दो घायल हो गये हैं. तख्तमल गांव के जग्गा सरपंच ने (Former sarpanch of Takhtmal Jagga Singh) सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर इसकी जिम्मेदारी (Jagga Singh took responsibility of firing) ली है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें बनाई है जो लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है.

सिरसा एसपी अर्पित जैन

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के कालांवाली में गुटों में फायरिंग सोमवार को हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा एसपी अर्पित जैन (Sirsa SP Arpit Jain) ने बताया कि कल कालांवाली में हुई गोलीबारी में दोनों पक्षो के लोग गैंगस्टर है.

दोनों पक्षों के लोग किस गैंग से जुड़े हुए है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. जो लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है.

ये है पूरा मामला: आपको बता दें कि कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद पुलिस टीमें आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान तख्तमल गांव के जग्गा सरपंच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर इसकी जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने वारदात के बाद से राजस्थान और पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया.

पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी. हरियाणा पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है.कालांवाली फायरिंग केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और पुलिस आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

इस वारदात में दो लोगों दीपक व वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वारदात के बाद बदमाश दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद सिरसा एसपी अर्पित जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

जग्गा तख्तमल की पोस्ट वायरल: इस मामले में सोशल मीडिया पर जग्गा सिंह ने लिखा, '16 जनवरी जो कालांवाली में मर्डर हुआ है, जिसमें ट्रक यूनियन वाले दीपू कालांवाली और उसके एक साथी को सरेआम ठोक दिया है. जो दो व्यक्ति बच गए हैं, उन्हें भी मैं तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह जल्द ही मार दूंगा. कालांवाली में जो भी गुंडागर्दी करेगा वो अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार होगा. जो बच गए हैं, उनको भी जल्द ही टांग दूंगा.' गौरतलब है कि आरोपी जग्गा सिंह के घर पर कुछ समय पहले एनआईए ने छापा मारा था उसके यहां से पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें: कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस

दिनदहाड़े दो की हुई थी हत्या: कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को स्कॉर्पियो से जा रहे ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू व उसके साथियों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. फायरिंग में दीपक और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमनदीप व जग्गा उर्फ परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक दीपक पर लड़ाई झगड़े के करीब दस मामले दर्ज हैं. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने पहले अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक की गाड़ी को टक्कर मारी थी. उसके बाद गाड़ी में सवार लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: सिरसा जिले के कालांवाली में गैंगवार: दिनदहाड़े हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.