रेवाड़ी में AAP नेता ने अर्धनग्न हालत में सचिवालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
Updated on: Jan 17, 2023, 4:46 PM IST

रेवाड़ी में AAP नेता ने अर्धनग्न हालत में सचिवालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
Updated on: Jan 17, 2023, 4:46 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे राजेश शर्मा ने अजीबो-गरीब प्रदर्शन किया. राजेश शर्मा सिर्फ लंगोट बांधकर जिला सचिवालय में अधिकारियों को ज्ञापन देने निकले थे. राजेश शर्मा सचिवालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन दे पाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें राजीव चौक पर हिरासत में ले लिया. फिलहाल राजेश शर्मा को सेक्टर-3 चौकी में रखा गया है. (AAP leader protest in rewari)
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे राजेश शर्मा ने मंगलवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. राजेश शर्मा घर से सिर्फ शरीर पर लंगोट बांधकर जिला सचिवालय में अधिकारियों को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने राजीव चौक पर हिरासत में ले लिया. उन्हें सेक्टर-3 चौकी में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कर्मचारियों से लेकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 12 मांगों को लेकर राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा था. जिसे वे मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों को देने के लिए निकले थे. इस दौरान उनके शरीर पर सिर्फ लंगोट बंधी थी. कड़ाके की सर्दी में बगैर शरीर पर कपड़े पहने राजेश राजीव चौक तक पहुंच गए.
राजेश शर्मा के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं देख सचिवालय के बाहर मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए. उनके दोनों हाथों में कुछ कागजात थे. राजेश शर्मा के सचिवालय पहुंचने की सूचना पुलिस को भी पहले ही लग गई थी. सचिवालय से पहले राजीव चौक के पास सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज सहित उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें सचिवालय जाने से रोक दिया. इसके बाद राजेश को हिरासत में लेकर गाड़ी में डाला और फिर सेक्टर-3 पुलिस चौकी में ले गए.
राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में पंजाब सरकार की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को वेतन, पंजाब की तरह एमएलए को सिर्फ एक पेंशन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर जल्द भर्ती करने, हरियाणा में पुरानी पेंशन लागू करने के अलावा सरकारी कार्यालयों में चलने वाले रूम हीटर और एसी बंद करने सहित कई अन्य मांगें शामिल थीं. रेवाड़ी शहर से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव बिठवाना निवासी राजेश शर्मा काफी सालों से रेवाड़ी में सक्रिय हैं. राजेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में आप पार्टी की टिकट पर रेवाड़ी से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले राजेश कई मुद्दों पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लंबे समय तक ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन: गृह मंत्री अनिल विज
