ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात, लेकिन बड़ा सवाल क्या मान गये कुलदीप? - Naib Saini met Kuldeep Bishnoi

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 2:08 PM IST

Naib Saini met Kuldeep Bishnoi: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की. ये मुलाकात कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली आवास पर हुई. राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि कुलदीप बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे माहौल में यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण है.

Naib Saini met Kuldeep Bishnoi
Naib Saini met Kuldeep Bishnoi
सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात

नई दिल्ली/चंडीगढ़: नई दिल्ली/चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की. ये मुलाकात कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली आवास पर हुई. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. सीएम के साथ करीब 1 घंटा तक कुलदीप और भव्य बिश्नोई की मुलाकात चली.

सीएम नायब सैनी और कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात: मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा "कुलदीप बिश्नोई हमारी पार्टी के अभिन्न अंग हैं. ये हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला बड़े मार्जिन से जीतेंगे. जब से कुलदीप बिश्नोई बीजेपी पार्टी में आए हैं. पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. आज मैं कुलदीप के घर पर नाश्ते पर आया था. परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. हरियाणा में हम 10 की 10 लोकसभा सीटें मजबूती के साथ जीत रहे हैं. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा का अहम योगदान होगा."

'मैं नाराज नहीं, जल्द शुरू करूंगा चुनाव प्रचार': वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा "मैं रंजीत चौटाला के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. मेरी कोई नाराजगी नहीं है. मैं कई दिनों से सीएम को नाश्ते पर आने के लिए कह रहा था. आज सीएम नाश्ते पर आए हैं. मैं अब जल्द हिसार लोकसभा में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा. हिसार के साथ-साथ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में भी प्रचार करने जाऊंगा. हम 10 की 10 लोकसभा सीट जीताकर मोदी जी की झोली में डालेंगे. 29 अप्रैल को मैं आदमपुर की रैली में मैं भी आऊंगा और मेरा बेटा भव्य बिश्नोई भी आएगा."

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई सीरियस नहीं लेता. कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है. कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस की टिकट कोई लेने वाला नहीं है. हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा पर कांग्रेस की बड़ी हार होगी.

क्या नाराज थे कुलदीप बिश्नोई?: हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी ने रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि हिसार से कुलदीप शर्मा बीजेपी उम्मीदवार होंगे, लेकिन उनकी जगह पार्टी ने रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद माना जा रहा था कि कुलदीप शर्मा बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. इस तरह की चर्चा के बीच सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल: आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से नाराज होकर 4 अगस्त 2022 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. हरियाणा में सीएम चेहरा बदले जाने के बाद कयास थे कि भव्य बिश्नोई को नए कैबिनेट में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर चर्चा थी कि कुलदीप बिश्नोई को हिसार लोकसभा सीट से टिकट मिल सकता है. बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई की जगह रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दिया है. जिसके बाद से चर्चा थी कि कुलदीप बिश्नोई नाराज हैं.

कुलदीप बिश्नोई ने जाहिर की थी नाराजगी: इस बात की चर्चा ज्यादा तब हुई जब कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो जारी किया. पहले तो कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के सभी उम्मदीवरों को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा "उनके पास रविवार से ही कई लोगों के फोन आ रहे हैं और उनकी सभी से गुजारिश है कि हमें मायूस नहीं होना है. अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है. आज हमारी प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है."

ये भी पढ़ें- "कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है" - Kuldeep Bishnoi Post on X

सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात

नई दिल्ली/चंडीगढ़: नई दिल्ली/चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की. ये मुलाकात कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली आवास पर हुई. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. सीएम के साथ करीब 1 घंटा तक कुलदीप और भव्य बिश्नोई की मुलाकात चली.

सीएम नायब सैनी और कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात: मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा "कुलदीप बिश्नोई हमारी पार्टी के अभिन्न अंग हैं. ये हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला बड़े मार्जिन से जीतेंगे. जब से कुलदीप बिश्नोई बीजेपी पार्टी में आए हैं. पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. आज मैं कुलदीप के घर पर नाश्ते पर आया था. परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. हरियाणा में हम 10 की 10 लोकसभा सीटें मजबूती के साथ जीत रहे हैं. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा का अहम योगदान होगा."

'मैं नाराज नहीं, जल्द शुरू करूंगा चुनाव प्रचार': वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा "मैं रंजीत चौटाला के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. मेरी कोई नाराजगी नहीं है. मैं कई दिनों से सीएम को नाश्ते पर आने के लिए कह रहा था. आज सीएम नाश्ते पर आए हैं. मैं अब जल्द हिसार लोकसभा में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा. हिसार के साथ-साथ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में भी प्रचार करने जाऊंगा. हम 10 की 10 लोकसभा सीट जीताकर मोदी जी की झोली में डालेंगे. 29 अप्रैल को मैं आदमपुर की रैली में मैं भी आऊंगा और मेरा बेटा भव्य बिश्नोई भी आएगा."

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई सीरियस नहीं लेता. कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है. कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस की टिकट कोई लेने वाला नहीं है. हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा पर कांग्रेस की बड़ी हार होगी.

क्या नाराज थे कुलदीप बिश्नोई?: हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी ने रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि हिसार से कुलदीप शर्मा बीजेपी उम्मीदवार होंगे, लेकिन उनकी जगह पार्टी ने रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद माना जा रहा था कि कुलदीप शर्मा बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. इस तरह की चर्चा के बीच सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल: आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से नाराज होकर 4 अगस्त 2022 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. हरियाणा में सीएम चेहरा बदले जाने के बाद कयास थे कि भव्य बिश्नोई को नए कैबिनेट में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर चर्चा थी कि कुलदीप बिश्नोई को हिसार लोकसभा सीट से टिकट मिल सकता है. बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई की जगह रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दिया है. जिसके बाद से चर्चा थी कि कुलदीप बिश्नोई नाराज हैं.

कुलदीप बिश्नोई ने जाहिर की थी नाराजगी: इस बात की चर्चा ज्यादा तब हुई जब कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो जारी किया. पहले तो कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के सभी उम्मदीवरों को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा "उनके पास रविवार से ही कई लोगों के फोन आ रहे हैं और उनकी सभी से गुजारिश है कि हमें मायूस नहीं होना है. अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है. आज हमारी प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है."

ये भी पढ़ें- "कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है" - Kuldeep Bishnoi Post on X

Last Updated : Apr 25, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.