ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rohtak: ऑनलाइन टूर पैकेज खोज रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रोहतक में 2 दोस्त हुए साइबर ठगी का शिकार

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:21 PM IST

Cyber Fraud in Rohtak
rohtak crime news

अगर आप भी ऑनलाइन टूर पैकेज खोज रहे हैं तो सावधान हो जाएं. रोहतक में टूर पैकेज के चक्कर में 2 दोस्त साइबर ठगी (Cyber Fraud in Rohtak) का शिकार हो गये. एजेंट ने उन्हें झांसे में लेकर पैसे ऐंठ लिए.

रोहतक: मानसरोवर कॉलोनी के 2 दोस्त ट्रैवल एजेंट के जरिए ऑनलाइन टूर पैकेज लेने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गये. साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसे में लेकर 10 हजार रुपए ऐंठ लिये. जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो पीजीआई पुलिस स्टेशन रोहतक में गुरुवार को इस संबंध में केस दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Rohtak Online Fraud: साइबर ठगों ने महिला को बनाया निशाना, अकाउंट से उड़ाए 50 हजार रुपये

मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले यशपाल हुड्डा और सुनील सैनी ने परिवार के सदस्यों के साथ बैंग्लुरू से ऊटी जाने की योजना बनाई थी. जिसके लिए उन्होंने कई ट्रैवल एजेंट से ऑनलाइन संपर्क किया. फिर एक ट्रैवल एजेंट रोहित शर्मा से मोबाइल फोन और व्हट्सएप नंबर के जरिए यशपाल व सुनील की बातचीत हुई. ट्रैवल एजेंट ने टूर के लिए प्रति व्यक्ति 5500 रुपए की मांग की.

ये भी पढ़ें- Rohtak Cyber Crime: कंपनी के स्टोर मैनेजर के साथ साइबर फ्रॉड, शातिरों ने अकाउंट से उड़ाया 1 लाख रुपये

यशपाल ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए 10 हजार रुपए रोहित शर्मा की ओर से दिए गए सर्वोदय बैंक महाराष्ट्र में जमा करा दिए. यशपाल व सुनील ने जब ट्रैवल एजेंट से बुकिंग वाउचर भेजने के लिए कहा तो उसने पूरी पेमेंट पहले भेजने के लिए कहा अन्यथा वो बुकिंग कैंसल कर देगा. जिसके बाद यशपाल हुड्डा और सुनील शर्मा को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है. उन्होंने पीजीआई पुलिस स्टेशन रोहतक में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

साइबर एसपी हिमांशु गर्ग ने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी क्राइम करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आमजन समझदारी और सावधानी से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर जागरूक करती है. साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud in Rohtak: रोहतक में कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ठगी, आरोपियों ने 2 लाख रुपये से ज्यादा ऐंठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.