ETV Bharat / state

Rohtak Congress Observer: कांग्रेस ऑब्जर्वर विरोध पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, BJP को दी ये नसीहत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 1:39 PM IST

Bhupinder Hooda Congress Observe controversy Dispute in Haryana Congress
कांग्रेस ऑब्जर्वर विरोध पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान

Rohtak Congress Observer हरियाणा में कांग्रेस ऑब्जर्वर के विरोध पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पहले खुद को संभाल ले, उसके बाद कांग्रेस को देखे. कांग्रेस ऑब्जर्वर विवाद पर भूपेंद्र हुड्डा ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Bhupinder Hooda Congress controversy Dispute in Haryana Congress)

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा.

रोहतक: हरियाणा में फिर से संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से जुटी है. इस बीच ऑब्जर्वर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. ऑब्जर्वर के दौरे को लेकर कई जगहों पर आपसी विवाद भी सामने आ चुके हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में कांग्रेस संगठन के गठन को लेकर नियुक्त ऑब्जर्वर के जगह-जगह विरोध पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, पूरी कांग्रेस पार्टी एक है. किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. प्रदेश में पार्टी एकजुट है. इसके साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को ही निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, पहले बीजेपी वाले खुद को संभाल लें.

बीजेपी पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: आदमपुर उपचुनाव के समय राव इंद्रजीत, बीरेंद्र सिंह और अनिल विज दिखाई नहीं दिए और अब कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि कांग्रेस पूरी तरह से एक है. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा गुरुवार 7 सितंबर को रोहतक में जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Bhupinder Hooda Visit rohtak Congress Observer controversy
रोहतक दौरे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा.

संदीप सिंह से इस्तीफा लेने की मांग: भूपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को एक अच्छी शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र के हित में है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चाहे पक्ष हो, चाहे विपक्ष दोनों मजबूत होंगे तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. मंत्री संदीप सिंह से संबंधित सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि जब तक केस का फैसला नहीं हो जाता तब तक मंत्री को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री को इस्तीफा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Nuh News: मिशन 2024 की तैयारी में कांग्रेस पार्टी, नूंह पहुंचे कांग्रेस ऑब्जर्वर पूर्व विधायक ललित नागर, जानिए कब होगी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति

कैथल में कांग्रेस ऑब्जर्वर की बैठक: ऑब्जर्वर के तौर पर राजकुमार इंदौरिया ने कहा कि, हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय से संगठन खड़ा न कर विपक्ष के तौर पर लगातार सवाल उठाने का काम किया है. अब कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा हरियाणा में मजबूत संगठन बनाने को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है, जिसको लेकर पूरे हरियाणा में पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि सितंबर के आखिर तक कांग्रेस अपना जिला स्तरीय संगठन की घोषणा कर सकती है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी हाई कमान द्वारा ऑब्जर्वर के तौर पर राजकुमार इंदौरिया की अध्यक्षता में तीन सदस्य टीम कैथल पहुंची. इसमें गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मलिक और साढ़ौरा से विधायक रेनू बाल भी मौजूद रहीं.

कार्यकर्ताओं को नसीहत: वहींं, हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर विधायक सुभाष गांगुली ने बताया कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उमड़ी भीड़ ने यह दिखा दिया है कि हरियाणा में जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जितनी भीड़ इस मीटिंग में है इतनी भीड़ तो तब भी नहीं होती है जब सरकार बनने के बाद मंत्री और विधायक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आते हैं. उन्होंने कहा कि, आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीतने का काम करें.

ये भी पढ़ें: Dispute in Haryana Congress: यमुनानगर में हुड्डा VS सैलजा समर्थक! सैलजा मुदार्बाद के लगाए नारे, मीडिया से बचते नजर आए ऑब्जर्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.