ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर ओमप्रकाश धनखड़ का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, बोले- कांग्रेस पार्टी ने शहीदों का इतिहास छिपाने का पाप किया

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 6:14 PM IST

गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, रोहतक में बीजेपी कार्यालय में झंडा फहराने पहुंचे हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर (Omprakash Dhankar allegation on congress) निशाना साधा.

Haryana BJP President Omprakash Dhankar
ओमप्रकाश धनखड़ का कांग्रेस पर आरोप

रोहतक: गणतंत्र दिवस 2023 के मौके हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रोहतक में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण भी किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रदेशा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहीदों का इतिहास छिपाने का पाप किया है. उन्होंने कहा कि आजादी का श्रेय कांग्रेस अकेले लेना चाहती थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता आजादी की लड़ाई में शहीद नहीं हुआ. शहीद होने वाला एक भी कांग्रेसी नहीं था. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने शहीदों का इतिहास छिपाया है. शहीदों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं दिया गया. लेकिन, बीजेपी सरकार ने सभी शहीदों को पूरा मान सम्मान दिया है. शहीदों के नाम पर एयरपोर्ट के नाम रखे गए. कांग्रेस ने कुछ किया नहीं. कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम पर ही सब बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया.

वहीं, गन्ने के रेट बढाए जाने पर किसानों के आंदोलन से जुड़े सवाल पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वे भी कृषि मंत्री रहे हैं. गन्ने का रेट चीनी के रेट से तय होता है, लेकिन चीनी के रेट नहीं बढ़े और शूगर मिल घाटे में चल रही है. सिर्फ एक राज्य को छोड़कर हरियाणा में गन्ने का रेट देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि वे गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग का समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को भी सामंजस्य स्थापित करना होता है. जिसके कारण उन्हें चीनी मिल व गन्ना किसानों को देखकर ही भाव निर्धारित करने होते हैं.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2023: मुख्यमंत्री ने यमुनानगर में किया ध्वजारोहण, पानीपत में तिरंगे को सैल्यूट करना भूले नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.