ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2023: मुख्यमंत्री ने यमुनानगर में किया ध्वजारोहण, पानीपत में तिरंगे को सैल्यूट करना भूले नेता

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 5:15 PM IST

गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर हरियाणा में नेताओं ने ध्वाजरोहण कर परेड की सलामी (flag hoisting programs in haryana) ली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में ध्वजारोहण किया. वहीं अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

flag hoisting programs in haryana
flag hoisting programs in haryana

चंडीगढ़: भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस 2023 मना रहा है. हरियाणा में गणतंत्र दिवस के मौके पर 75 जगह कार्यक्रम रखे गए. हरियाणा के मंत्रियों ने अलग अलग जिलों में ध्वजारोहण किया. इसकी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने उन लोगों की बात सुनी है, जो कुछ कह भी नहीं पाते थे. इसके लिए हमने 3 सी (कास्ट,करप्शन, क्राइम) और 6 एस पर काम किया. मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने 6 सी यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान और सुशासन पर काम किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुलेट बाइक भी चलाई.

पानीपत में रणजीत चौटाला ने किया ध्वजारोहण: जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान राष्ट्रीय गान के बीच में नेताओं को तिरंगे को सेल्यूट देना आया याद. उनके बाद स्टेज पर खड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता समेत कई लोगों ने देरी से तिरंगे को सेल्यूट किया. राष्ट्रगान के दौरान कुछ लोग सावधान ही खड़े नहीं हुए. वीआईपी स्टेज पर भी हलचल रही.

फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर ने ली परेड की सलामी: गणतंत्र दिवस 2023 बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में मनाया गया. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. ध्वज फहराने से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर-12 स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज हम 74वां गणतंत्रता दिवस मना रहे हैं और आज के दिन राष्ट्रीय ध्वज पर आना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और इसी संविधान के चलते देशवासियों को अपने अधिकार मिले थे. उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं.

भिवानी में राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने तिरंगा फहराया. भिवानी के भीम खेल परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस 2023 का आयोजन किया गया था. इस दौरान राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध विरागंनाओं को शॉल भेंट की और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाले स्कूलों, झांकियों व परेड में अग्रणीय रहने वाली टुकड़ियों को भी पुरस्कृत किया.

flag hoisting programs in haryana
भिवानी में राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने तिरंगा फहराया

सिरसा में पंचायत मंत्री ने फहराया तिरंगा: 74वां गणतंत्र दिवस 2023 धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर देवेंद्र बबली ने आमजन को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. साथ ही देश की आजादी के लिए शहीदों के बलिदान को याद किया और उन्हें नमन किया. इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला ने शहीदों के गांव लुदेसर में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया.

अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश वासियों को मंच से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. मंच से उन्होंने सरकार के कामकाज की जानकारी दी. अनिल विज ने मंच से सभी शहीदों को नमन किया. अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट की वीर भूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी निकली थी. हमारी सरकार शहीदों की याद में अंबाला में वॉर मेमोरियल बना रही है.

  • आज जिला प्रशासन द्वारा दशहरा मैदान, बल्लभगढ़ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता की। pic.twitter.com/znyR6lUGqP

    — Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2023: मंत्री संदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण, स्टेज के पास पहुंचकर महिला ने किया विरोध, घसीट कर ले गई पुलिस

रोहतक में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. राजीव गांधी खेल परिसर में हुए समारोह के दौरान उन्होंने खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया. इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. तत्पश्चात हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई. फिर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया.

चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम: गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य मेहमान चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने झंडा फहराया. ग्राउंड में गणतंत्र दिवस में विभ‌िन्न तरह के प्रोग्राम के ‌प्रस्तुत‌ियां दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई. वहीं, सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनसीसी, एनएसएस और होम गार्ड आदि की टुकड़ियां सलामी दी गई. इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए 27 जनवरी के साथ-साथ 28 जनवरी के दिन भी छुट्टी ऐलान किया गया.

Last Updated : Jan 26, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.