ETV Bharat / state

Haryana Latest News: रोहतक में शादी से 17 दिन पहले ही लापता हुई लड़की, पुलिस केस दर्ज

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:07 AM IST

रोहतक में एक लड़की के लापता होने से हड़कंप मच (girl missing in rohtak) गया. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. परिजनों के काफी ढुढ़ाई करने के बाद मामला पुलिस में दर्ज हो गया है.

girl missing in rohtak
रोहतक में युवती लापता

रोहतक: शनिवार को रोहतक के भैणी महाराजपुर गांव से एक युवती ने लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि लापता हुई युवती की 17 दिन बाद शादी होनी थी, लेकिन घर से अचानक गायब होने से परिवार वालों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने हर जगह तलाश की. जब कोई सुराग नहीं लगा तो महम पुलिस स्टेशन में देर रात को शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

रोहतक के भैणी महाराजा गांव की लापता लड़की बीए पास है. परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी. उसकी शादी 21 फरवरी को होनी है. परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी. बीते शनिवार दोपहर को लड़की के लापता होने की खबर मिलते ही भाई ने पूरे घर में उसको ढूंढ़ा. लेकिन वह नहीं मिली, इसके बाद आस पड़ोस में भी तलाश की गई पर उसका कोई पता नहीं चल सका.

रिश्तेदारियों में भी पता किया गया. सुनीता की सहेलियों से भी इस बारे में जानकरी हासिल की गई. लेकिन किसी के पास सुनीता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली. शनिवार रात को लापता लड़की के भाई ने महम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ उसकी तलाश भी शुरू कर दी गई है. जिले के सभी पुलिस स्टेशनों और आसपास के जिलों की पुलिस के पास भी गुम हुई लड़की की फोटो भेज दी गई है. साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मोनू डागर को रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया, जानें पूरा मामला

उधर, निंगाना गांव रोहतक से एक विवाहिता भी लापता हो गई है. उसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. कलानौर पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. निगाना गांव के सुमित ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी शीतल 3 फरवरी को अचानक ही घर से बिना किसी को बताए चली गई थी. वह अपने स्तर पर पत्नी की तलाश करता रहा लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो कलानौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.