ETV Bharat / state

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मोनू डागर को रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:30 PM IST

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद आरोपी मोनू डागर को रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने मोनू डागर को कोर्ट में पेश कर उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

rohtak crime news firing case in rohtak truck union office Monu Dagar arrested in rohtak
रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामला

बदमाश मोनू डागर को रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.

रोहतक: कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब के फरीदकोट जेल में बंद आरोपी मोनू डागर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है. पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया. मोनू डागर पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व मुंशी पर फायरिंग करवाने का आरोप है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से संबंध रखने वाले मोनू डागर को पंजाब जेल से रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया है. मोनू डागर पर 2 दिन पहले रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव में ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान व मुंशी पर फायरिंग करवाने का आरोप है. पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जो पहले से ही पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि यह शातिर बदमाश आसपास के इलाके में भोले भाले युवकों को बहकाते हैं और उन्हें अपनी गैंग में शामिल कर लेते हैं.

पढ़ें: रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामला: पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा, SIT का किया गठन

पुलिस अधिकारी अनीश कुमार ने बताया कि मोनू डागर ट्रांसपोर्ट बिजनेस में 50% की हिस्सेदारी चाहता था. ट्रक यूनियन के प्रधान ने जब इससे इनकार कर दिया, तो मोनू के कहने पर युवकों ने फायरिंग की थी. उन्होंने बताया कि मोनू डागर के तार कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं, इसी के नाम पर वह लोगों को धमकाता है. पुलिस ने मोनू को 5 दिन का रिमांड लिया गया है, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके.

पढ़ें: नूंह में जमीन विवाद को लेकर हत्या, बदमाशों ने चाय की दुकान पर बैठे युवक को गोलियों से भूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.