ETV Bharat / state

CM Challenges Congress : हरियाणा में अभी से दिखने लगी '24' की तकरार, सीएम ने विपक्ष को दिया खुला चैलेंज, हिसार में सरकार पर जमकर बरसीं कुमारी शैलजा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 30, 2023, 8:43 PM IST

CM Challenges Congress Kumari Sailaja Bjp CM Manohar lal khattar Loksabha Election 2024 Haryana News Bjp Vs Congress
हरियाणा में अभी से दिखने लगी '24' की तकरार, सीएम ने विपक्ष को दिया खुला चैलेंज

CM Challenges Congress : भले ही लोकसभा चुनाव, हरियाणा के विधानसभा चुनाव और निगम चुनाव में अभी काफी वक्त बचा हो, लेकिन लगता है अभी से प्रदेश में चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है. एक तरफ जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष का खुला चैलेंज दे दिया है तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा राज्य सरकार पर जमकर बरसीं हैं.

सीएम ने विपक्ष को दिया खुला चैलेंज

हिसार /रोहतक : अगले साल हरियाणा में तीन-तीन चुनाव हैं जिसमें नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव शामिल है. 'रणभेरी' बजना अभी बाकी है, लेकिन अभी से बीजेपी और कांग्रेस में तीखी ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री ने दिया चैलेंज : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी की सरकार सभी पार्टियों की सरकार के मुकाबले अच्छा काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ विपक्ष गलत प्रचार करता है और लोगों को बरगलाया जाता है. प्रदेश की जीडीपी की बात करें तो उसमें रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने विपक्ष को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में प्रदेश की स्थिति पिछली सरकारों के मुकाबले बेहतर है और यही नहीं आस-पास के राज्यों के मुकाबले भी प्रदेश बेहतर स्थिति में है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर नहीं है, अगर जनता में कोई लहर है तो वो विपक्ष के विरोध में है और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा की 10 में से 10 लोकसभा सीट जीत कर दिखाएगी.

ये भी पढ़ें : Bjp President oath Taking Ceremony : हरियाणा के नए बीजेपी चीफ नायब सिंह सैनी ने संभाला पदभार, सीएम बोले-अगले साल 8 निगमों के साथ लोकसभा, विधानसभा चुनाव में बजेगा बीजेपी का डंका

सरकार पर बरसीं शैलजा : चौधरी दलबीर सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हवन-यज्ञ में हिस्सा लेने हिसार पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी भले ही हरियाणा में सरकार के 9 साल पूरा होने का जश्न मना रही हो, लेकिन हकीकत यही है कि बीजेपी ने प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के 9 साल पूरे किए हैं. साथ ही शैलजा ने कहा कि रोज़गार के नाम पर सरकार युवाओं को बरगला रही है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में ख़राब कानून-व्यवस्था का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं होगा, जो मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान ना हो. राज्य की जनता सब देख रही है और जल्द ही उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी. कुमारी शैलजा ने आने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीत का परचम लहराने का दावा भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.