ETV Bharat / state

रोहतक रेलवे स्टेशन पर LLB छात्रा की मौत, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:10 PM IST

LLB girl student death at Rohtak railway station
रोहतक रेलवे स्टेशन पर एलएलबी छात्रा की मौत

रोहतक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुए हादसे में एलएलबी की छात्रा (LLB girl student death at Rohtak railway station) की मौत हो गई. छात्रा फुट ओवर ब्रिज बंद होने के कारण अपने साथियों के साथ रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई.

रोहतक: एलएलबी चतुर्थ वर्ष में पढ़ने वाली जींद जिले की छात्रा की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं मृतका के सहपाठियों ने आरोप लगाया है कि रेलवे फुट ओवर ब्रिज बंद होने की वजह से हादसा हुआ है. क्योंकि विद्यार्थियों को फुट ओवर ब्रिज की बजाए रेलवे ट्रेक क्रॉस करनी पड़ती है. जीआरपी थाना पुलिस रोहतक ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन पर रेलवे ओवर ब्रिज बंद होने की वजह से गुरुवार को एलएलबी के फोर्थ ईयर की स्टूडेंट ऋतु मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे छात्रा ऋतु की मौके पर ही मौत हो गई. 22 वर्षीय ऋतु जींद जिले की रहने वाली थी और वह कक्षा खत्म होने के बाद वैश्य कॉलेज रोहतक से अपने पीजी के लिए जा रही थी. जीआरपी थाना रोहतक इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.

पढ़ें: फतेहाबाद में दूसरे दिन भी जारी रहा सीलिंग अभियान, एसपी ने संभाली कमान

ऋतु के सहपाठी दीपक ने बताया कि पिछले 4 महीने से रेलवे फुट ओवर ब्रिज को बंद कर रखा है और इसका कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से वैश्य कॉलेज के लगभग सभी विद्यार्थियों को रेलवे ट्रैक क्रॉस करके जाना पड़ता है और इसी वजह से यह हादसा हुआ है.

पढ़ें: लापता बच्ची का तालाब में तैरता मिला शव, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, जीआरपी थाना रोहतक के प्रभारी ओमप्रकाश का कहना है कि उन्हें एक छात्रा के मालगाड़ी से चपेट में आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो लड़की की मौत हो चुकी थी. मृतका वैश्य कॉलेज रोहतक में एलएलबी की छात्रा थी. शुक्रवार, 17 मार्च को छात्रा का पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.