ETV Bharat / state

HARYANA LIVE: सिरसा में 20 मई को गरजेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सोनीपत में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार - HARYANA UPDATE NEWS

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 11:37 AM IST

Updated : May 17, 2024, 5:26 PM IST

हरियाणा की बड़ी खबरें
हरियाणा की बड़ी खबरें

17:22 May 17

वीरेंद्र सिंह का कद बड़ा है उन्हें विचार करना चाहिए कांग्रेस के अंदर उनका सम्मान नहीं है- सीएम नायब सैनी

करनाल में मुख्यमंत्री से मीडिया वालों ने जब सवाल किया कि वीरेंद्र सिंह के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि जेपी वोट हमसे मांग रहे हैं और मुख्यमंत्री हुड्डा को बनाने की बात कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि "यह तो वीरेंद्र सिंह से पूछिए वह खफा है और कांग्रेस से बहुत ज्यादा वोट टूट चुके हैं. उनकी हालत कांग्रेस ने बहुत दयनीय कर दी है. वह देख रहे हैं. मैंने तो उनको पहले ही सुझाव दिया था क्योंकि वीरेंद्र सिंह का कद बड़ा है. उन्हें विचार करना चाहिए. कांग्रेस के अंदर उनका सम्मान नहीं है".

16:56 May 17

फरीदाबाद में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फरीदाबाद पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने ब्लैकमेल कर के पीड़ित से 13 लाख रुपये हड़प लिया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सेक्टर 7 के रहने वाले एक व्यक्ति ने सेंट्रल थाने में आकर शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसकी मुलाकात छाया के साथ करीब 8 महीने पहले हुई थी जो सेक्टर 12 स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर में काम करती है. महिला उस व्यक्ति को स्पा सेंटर में बुलाती थी और वेलकम ड्रिंक के नाम पर उसे एक पेय पदार्थ दिया जाता था जिसे पीने के बाद व्यक्ति को नशा हो जाता था. एक दिन आरोपी महिला ने उसे अपनी और उस व्यक्ति की अश्लील वीडियो दिखाई और आरोपी संतोष के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगी. आरोपियों ने उससे पैसों की मांग की और पैसे ना देने की सूरत में अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करके अलग-अलग समय पर कुल 13 लाख रुपये, सोने की चेन, वाशिंग मशीन, मोबाइल व अन्य सामान लेते रहे. 14 मई को आरोपियों ने फिर से पीड़ित को ब्लैकमेल किया और उसे 13 लाख रुपए ओर देने की मांग की जिस पर उस व्यक्ति ने तंग आकर पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

16:21 May 17

20 मई को सिरसा में योगी आदित्यनाथ की होगी रैली- अशोक तंवर

20 मई को सिरसा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी रैली होगी. रैली में हरियाणा बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने दी. मीडिया से बात करते हुए तंवर ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हवा हवाई बातें करते हैं. धरातल पर उनका संगठन नहीं है. सिरसा से कांग्रेस के उम्मीदवार 28 साल बाद आए हैं और फिर चुनाव के बाद चले जाएंगे.

16:17 May 17

पीएम मोदी का पंचकूला के लोगों से विशेष संबंध है, क्योंकि पीएम मोदी यहां 5 साल रहे- ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की 18 मई को अंबाला रैली के लिए पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से करीब 100 बसें और 300 अन्य निजी गाड़ियां जाएंगी. पंचकूला और कालका से हजारों लोग रैली में पहुंचेंगे. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का पंचकूला के लोगों व कार्यकर्ताओं से विशेष संबंध है, क्योंकि पीएम मोदी यहां 5 साल रहे. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस बार अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा करीब 5 लाख मतों से विजयी होगी. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा- जिन पोलिंग बूथों पर भाजपा को 75% या इससे अधिक वोट पड़ेंगे, उन बूथ अध्यक्षों को मुख्यमंत्री से सम्मानित करवाया जाएगा.

15:45 May 17

बीजेपी और कांग्रेस आपस में मिली हुई है- दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज जजपा के रोहतक लोकसभा उम्मीदवार रविंदर सांगवान के लिए चुनावी प्रचार किया. दुष्यंत चौटाला का कहना है कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के नारे को धराशायी करेगी. उनका कहना है कि पिछले 15 दिन से मोदी भी अपनी जनसभाओं में 400 पर के नारे की बात नहीं कर रहे. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 200 सीटें भी नहीं जीतेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. दुष्यंत चौटाला ने कि कहा कि "बीजेपी और कांग्रेस यह दोनों पार्टियों आपस में मिली हुई है. अगर भाजपा असल में चाहती है कि कांग्रेस हारे , तो रोहतक लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली क्यों नहीं रखी जा रही. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जनता रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र हुड्डा को जीत दिलवाती है तो राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी, जिसे कांग्रेस बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी.

15:38 May 17

क्राइम को रोकने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए- पीवी राठी

हरियाणा के पूर्व डीजीपी पीवी राठी ने सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा कि क्राइम को कम करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति मजबूत होना बहुत जरूरी है. राठी ने कहा कि जब तक राजनीतिक इच्छा शक्ति मजबूत नहीं होगी तब तक पुलिस क्राइम पर कंटोल नही कर सकती. राजनेताओं को चाहिए कि पुलिस को पूरी पावर व शक्तियां दें, ताकि वह निष्पक्ष होकर काम कर सके. जब तक राजनीति इवॉल्व होगी तब तक पुलिस क्राइम पर कंट्रोल नही कर पायेगी. वहीं उन्होंने नफे सिंह राठी की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर नफे सिंह राठी के परिवार को न्याय दिलाए. वहीं प्रदेश में बढ़ती फिरौती व रंगदारी के मामलों पर कहा कि पुलिस को अपराधियो को पकड़ने की पूरी छूट देनी चाहिए.

14:55 May 17

जेजेपी ने विधानसभा में अपने दो विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की याचिका दी

जननायक जनता पार्टी ने 2 बागी विधायकों की सदस्यता भंग करने को लेकर विधानसभा स्पीकर के पास याचिका लगाई है. नरवाना से विधायक रामनिवास सूरजा खेड़ा और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग के खिलाफ याचिका दी गयी है. पार्टी कार्यालय के सचिव रणधीर सिंह ने स्पीकर के समक्ष याचिका दायर की है. मीडिया में दिये बयान और वीडियो को आधार को बना कर याचिका दी गयी है. एमएलए रामनिवास सुरजा खेड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नामांकन में शामिल हुए थे. वहीं जोगीराम सिहाग हिसार सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

14:40 May 17

चोरी के समान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

haryana-breaking-news-haryana-update-latest-news-haryana-politics-lok-sabha-election-2024
चोरी के समान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में ताला तोड़कर घर से करीब 4 लाख कीमत के आभूषण चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने सोने के आभूषण और 50000 रुपये बरामद किये हैं. दरअसल 6 अप्रैल 2024 को पल्ला थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आइटीबीपी में तैनात एक जवान के मकान में रात के समय घर का ताला तोड़कर करीब 6 तोले जेवरात की चोरी हो गयी थी. उसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है.

13:50 May 17

विभागीय पहल पर रुका बाल विवाह

नूंह जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा एक बार फिर नाबालिग की शादी रुकवा दी गयी. लड़की की शादी 18 मई को होनी थी. शुक्रवार को विभाग की टीम ने नूंह टाई गांव में पहुंच एक 14 वर्ष 6 महीना की नाबालिग की शादी रुकवा दी. लड़की के परिजनों से लिखित में ले लिया गया है. लड़की के परिजनों ने कहा की हम अपनी लड़की की शादी 18 वर्ष की होने पर ही करेंगे.

13:43 May 17

पूर्व मुख्यमंत्री का रोड शो

haryana-breaking-news-haryana-update-latest-news-haryana-politics-lok-sabha-election-2024
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रोड शो

पूर्व मुख्यमंत्री ओर करनाल लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी मनोहर लाल ने शुक्रवार को इन्द्री हल्के के समौरा, जनेसरों, नौरता, इन्द्री, फुसगढ़, जैनपुर कैहरबा, सांतड़ी, अंधगढ़, गढ़ी जाटान, बीड़ रैहतखाना, हैबतपुर व भादसों में जनसंपर्क यात्रा कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

12:22 May 17

पिता के लिए बेटी कर रही प्रचार

गुरुग्राम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव ने अपने पिता की चुनावी नैया को पार लगाने के लिए चुनाव प्रचार कर रही है. भीषण गर्मी में भी नूंह जिले के दर्जन भर से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होकर कमल के निशान पर वोट देने की जनता से अपील की. आरती राव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को लेकर उन्होंने कहा कि "वह कई बार अलग - अलग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े हैं. उनका गुरुग्राम सातवां लोकसभा क्षेत्र है, जहां से वह इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरी तरफ राव इंद्रजीत सिंह हैं, जिन्होंने दक्षिणी हरियाणा के लिए अपना खून पसीना हमेशा दिया है. चाहे जीत मिली, चाहे हार मिली. लेकिन उन्होंने अपना क्षेत्र नहीं बदला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह की रैली किसी कारणवश रद्द हो गई. जैसा ही अगला कार्यक्रम तय होगा मीडिया को इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

11:46 May 17

पार्किग विवाद में गयी जान

गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां छोटी सी पार्किंग विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज ने ऋषभ नाम के शख्स पर गाड़ी चढ़ा दी. ऋषभ को मनोज करीब 100 मीटर से ज्यादा गाड़ी के नीचे घसीटता हुआ ले गया जिसमें ऋषभ की मौत हो गई. दरअसल वारदात 12 तारीख के रात की है जब ऋषभ अपने परिवार के साथ वापस घर पर लौट रहा था. ऋषभ अपने घर के पास गाड़ी से उतर ही रहा था कि पीछे से आ रहे मनोज ने गाड़ी से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. ऋषभ ने मनोज से दो मिनट वेट करने के लिए बोला तो आरोपी मनोज इतना भड़क गया कि वहां गाली गलौज शुरू कर दी. देखते ही देखते मनोज ने अपने परिवार के दूसरे सदस्य और कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद ऋषभ और उसके भाई रंजत के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही विवाद इतना बढ़ गया कि रंजीत और ऋषभ दोनों ही भाइयों को मनोज ने अपनी क्रेटा गाड़ी के नीचे घसीटता हुआ 100 मीटर तक घर के बाहर से सड़क पर आगे ले गया. इस पूरी घटना में रंजत को गंभीर चोटें आई तो ऋषभ की मौत हो गई.

11:43 May 17

ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गुरुग्राम में ई-रिक्शा चोरी करने की सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 ई-रिक्शा और ई रिक्शा के पार्टस बरामद किये गये हैं.

11:30 May 17

कत्था फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

सोनीपत के कुंडली की दहिया कॉलोनी में कत्था फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में फैक्ट्री के तीनों मालिक, ठेकेदार एवं मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फैक्ट्री में काम कर रहे लापता कर्मचारी सुखदेव के बेटे चंदन कुमार की शिकायत पर कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं. पीड़ित परिवारों ने फैक्ट्री मालिक,ठेकेदार ओर मैनेजर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लापता सुखदेव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम सोनीपत पहुंच गयी है.

10:34 May 17

करनाल में दिग्गजों का जमावड़ा

हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. आज करनाल में दो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भूपेन्द्र हुड्डा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मनोहर लाल आज इंद्री ,करनाल ,नीलोखेड़ी और असन्ध विधानसभा में रोड शो निकाल रहे हैं. वहीं भूपेन्द्र हुड्डा भी आज करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही करना ल विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह के लिए प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री नायब सैनी भी आज करनाल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.

Last Updated :May 17, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.