ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दूसरे दिन भी जारी रहा सीलिंग अभियान, एसपी ने संभाली कमान

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:01 PM IST

फतेहाबाद में पुलिस के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी विशेष चेकिंग अभियान (Police Checking Campaign in Fatehabad) चलाया गया. इस दौरान एसपी खुद नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग करती नजर आईं. अभियान में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
Police Checking Campaign in Fatehabad
फतेहाबाद में दूसरे दिन भी जारी रहा सीलिंग अभियान, एसपी ने संभाली कमान

फतेहाबाद: शहर में गुरुवार को भी फतेहाबाद पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान जारी रहा. इस अभियान की कमान फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने संभाल रखी थी. एसपी खुद शहर में की गई नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग करती नजर आईं. इस दौरान एसपी ने बताया कि फतेहाबाद जिले में 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था और शहर में 69 स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई.

फतेहाबाद पुलिस द्वारा गुरुवार को विशेष सीलिंग अभियान चलाया गया. जिसको लेकर फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी भी चेकिंग करती नजर आईं. एसपी आस्था मोदी ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर नाकेबंदी का निरीक्षण भी किया और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए. फतेहाबाद में पुलिस का चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत जिले में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

पढ़ें: फतेहाबाद और सिरसा में सीलिंग अभियान, जिलों में पुलिस ने नाकाबंदी कर की सघन जांच

इनके द्वारा शहर में स्पेशल नाकेबंदी की गई थी. पूरे जिले में 69 नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई. उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर भी पुलिस ने काफी सख्ती से चेकिंग की है. फतेहाबाद में नाकेबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के नाम, पता और मोबाइल नंबर भी पुलिस ने दर्ज किए हैं.

पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में 4 बच्चों का पिता गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी महिला से दोस्ती

फतेहाबाद में विशेष चेकिंग अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहन चालक और वाहन के नंबर भी दर्ज करते नजर आए. पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों के मोबाइल नंबर भी नो​ट किए. शहर में गुरुवार को पुलिस की सख्ती का असर दिखाई दिया, फतेहाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.