ETV Bharat / state

हरियाणा की इस बेटी को फोर्ब्स पत्रिका की सूची में मिली जगह, हासिल की ये उपलब्धि

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:12 PM IST

rewari-saumya-yadav-found-in-the-list-of-forbes-magazine
रेवाड़ी: सौम्या यादव को मिला फोर्ब्स पत्रिका की सूची में स्थान

रेवाड़ी: सौम्या यादव को डिजिटल क्रांति में योगदान देने के लिए फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल किया गया है. सौम्या यादव पूर्व सांसद सुधा यादव की बेटी हैं.

रेवाड़ी:सौम्या यादव ने फोर्ब्स पत्रिका की सूची में जगह बनाकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बता दें कि कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में डिजिटल क्रांति के योगदान के लिए फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल किया गया है. सौम्या यादव पूर्व सांसद सुधा यादव की बेटी हैं.

फोर्ब्स पत्रिका की सूची में अलीगढ़ के करण और दिल्ली की महक को भी शामिल किया गया है.बता दें कि सौम्या ने आईआईटी जैसे संस्थान से बीटेक की डिग्री लेने के बाद कैलिफोर्निया के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया है.

सौम्या का कहना है कि छोटे शहरों और गांवों के विद्यार्थियों के सामने दोहरी चुनौती होती है. एक तो इन स्कूलों की मोटी फीस और दूसरे इन स्कूलों की लोकेशन. ऐसे में सौम्या ने दोस्तों के साथ मिलकर एक डिजिटल क्लासरूम का निर्माण किया.

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से लोगों पर पड़ता है बुरा प्रभाव: जेएस ठाकुर

सौम्या का कहना है इस कक्षा में 45 छोटे बड़े शहरों के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े हैं. कक्षा एक से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए सौम्या और उनकी टीम ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिलता-जुलता पाठ्यक्रम बनाया है. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करके उन्हें ऑनलाइन शिक्षण से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल फैकल्टी एंड स्टूडेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

सौम्या का कहना है यह एक ऐसा क्लासरूम है जहां पठन-पाठन में दो तरफा संवाद पर बल दिया जाता है. चीजें समझाने के लिए रोचक गतिविधियों का सहारा लिया जाता है. इस तरह की कक्षा में बच्चे खेल कूद में अपने पाठ्यक्रम से कुछ नया सीखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.