ETV Bharat / state

रेवाड़ी में फेसबुक आईडी हैक कर ठग लिए 15000

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:43 AM IST

Facebook ID hacked in rewari
रेवाड़ी में फेसबुक आईडी हैक कर ठग लिए 15000

रेवाड़ी में हैकर ने फेसबुक आईडी हैक कर एक व्यक्ति से पंद्रह हजार रुपये ठग लिए. दोस्तों के फोन आने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


रेवाड़ी: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हैकर बावल के एसडीएम से लेकर जिला पार्षद और खाकी तक को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. ताजा मामला जिले के काकौड़िया गांव का है. जिसमें हैकरों ने फेसबुक आईडी हैक कर पीड़ित जयप्रकाश के दोस्तों से 15000 रुपये मांग लिए. जब दोस्तों ने उसे फोन कर जानकारी दी कि पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तब जयप्रकाश को पता चला कि उसके साथ ठगी कर ली गई है. जिसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दी. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

फेसबुक हैक कर दोस्तों से मांग लिए पैसे
जयप्रकाश ने बताया कि दो दिनों से वो अपने फेसबुक को लॉग इन नहीं कर पा रहा था. तभी कल उसे एक दोस्त ने फोन किया कि उसने दस हजार रुपये भेज दिए हैं. उसके बाद ही एक और दोस्त ने फोन कर कहा कि मैने पांच हजार रुपये भेज दिए हैं. तब जयप्रकाश ने उनसे कहा कि उसे तो पैसों की जरूरत ही नहीं थी तो पैसे क्यों भेजे. तब दोस्तों ने उसे बताया कि तुमने ही तो फेसबुक पर पैसे मांगे थे. उसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उसने पुलिस में कंप्लेन किया. जयप्रकाश ने बताया कि हैकर ने अपना खाता नंबर विनोद नाम से सेव किया हुआ है.

रेवाड़ी में फेसबुक आईडी हैक कर ठग लिए 15000

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फ्रॉड! रोहतक में एप डाउनलोड करवाकर हैकर ने उड़ाए 50 हजार

मामले में रेवाड़ी के डीएसपी हंसराज ने बताया कि हमने अपने साइबर एक्सपर्ट टीम को मामले की जानकारी दे दी है. वो जांच कर रहे हैं कि वारदात को कहां से और किस सर्वर से अंजाम दिया गया है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय कोई भी स्पैम लिंक पर नहीं क्लिक करें. नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं.

दस दिनों में हैकिंग का तीसरा मामला
आपको बता दें कि यह पिछले दस दिनों में तीसरा मामला है. इससे पहले हैकरों ने बावल के एसडीएम रविंद्र कुमार, जिला पार्षद अमित कुमार और एक पुलिसकर्मी की आईडी हैक कर दोस्तों से रुपये की मदद करने के गलत मैसेज किए गए हैं. लागातार आ रही हैकिंग के मामले से लोगों में दहशत का माहौल है.

Intro:रेवाड़ी, 1 दिसंबर।
रेवाड़ी में फेसबुक आईडी हैक कर रुपए मांगने का एक और मामला सामने आया है। पहले बावल एसडीएम फिर जिला पार्षद और ख़ाकी तक को हैकर्स ने अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। अब एक नौजवान की आईडी हैकर हैकर ने पीड़ित के दोस्तों से ₹15000 ठग लिए, दोस्तों के फोन आने के बाद उसने सदर थाना में शिकायत दी इस तरह से लगातार हो रही आईडी हैक से अब लोगों में दहशत होने लगी है।



Body:आपको बता दें कि जिला के गांव काकौड़िया निवासी जयप्रकाश ने सदर थाना को शिकायत में बताया कि किसी शातिर ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली और दोस्तों को मैसेज किया कि मैं आपत्ति में हूं और मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। हैकर्स ने अपना बैंक खाता नंबर भी शेयर किया जिसे देखकर मेरे एक दोस्त ने 5-5 रुपये करके दो बार और दूसरे दोस्त ने 5 हजार उसके खाते में ट्रांसफर किए। दोपहर जब एक दोस्त ने उसे फोन किया तब उसे आईडी हैक होने की सूचना मिली। हैकर्स ने अपना खाता नंबर विनोद के नाम से सेव किया हुआ है। जयप्रकाश ने बताया कि उसे डर है कि वह उसकी आईडी से किसी को गलत मैसेज ना कर दे। गौरतलब है कि मात्र 10 दिनों के अंदर यह तीसरा ऐसा मामला है।
हैकर्स ने इनको भी बनाया अपना शिकार:
बावल एसडीएम रविंद्र कुमार, जिला पार्षद अमित कुमार व एक पुलिस कर्मी की आईडी को हैक कर उसके दोस्तों को रुपए की मदद करने के मैसेज किए गए हैं। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से अब लोगों में दहशत हो गई है युवाओं का कहना है कि जब उनकी फेसबुक आईडी हैक हो सकती है तो बैंक अकाउंट हैक हो सकता है ऐसे में पुलिस में बनी आईटी सेल को गंभीरता से लेते हुए इसका समाधान कर लोगों को इस दहशत से छुटकारा दिलाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पुलिस हाथ पर हाथ रखे चैन की नींद सो रही है जबकि लोग एक के बाद एक इन हैकर्स के शिकार हो रहे हैं।
बाइट--जयप्रकाश, पीड़ित।
बाइट--हंस राज, डीएसपी रेवाड़ी।


Conclusion:अब देखना होगा कि समय रहते पुलिस अपनी सतर्कता दिखाते हुए इस पर अंकुश लगा पाएगी या फिर लोगों को आए दिन इस तरह की ठगी का शिकार होना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.