ETV Bharat / state

एक्शन मोड में रेवाड़ी डीसी अशोक कुमार गर्ग, रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:23 PM IST

हरियाणा में कड़ाके की सर्दी है और बेसहरा मजबूर मजदूर सड़कों पर सोने को मजबूर हो रहे हैं ऐसे में रेवाड़ी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने (DC Ashok Kumar Garg surprise inspection in Rewari) रेवाड़ी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का औचक (Rewari bus stand and railway station) निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी इस मौके पर दिए गए हैं. वहीं जरुरतमंदों के लिए नंबर भी प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं जिस पर रैन बसेरों की जानकारी मिल सकेगी.

DC Ashok Kumar Garg surprise inspection in Rewari
रेवाड़ी डीसी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने (DC Ashok Kumar Garg surprise inspection in Rewari) रात को रेवाड़ी बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और बस स्टैण्ड (Rewari bus stand and railway station) में चलाए जा रहे रैन बसेरे में व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरे में आने वाले असहाय नागरिकों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए. रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए डीसी ने कहा कि शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरे से संबंधित बैनर होर्डिंग्स लगाए जाए. जिससे लोगों को रैन बसेरा की सुविधा के बारे में जानकारी मिल सकें.

उन्होंने कहा कि सर्दियों में रैन बसेरे (surprise inspection of rewari night shelters) रात्रि ठहराव के लिए बेसहारा व्यक्तियों के लिए एकमात्र सहारा है. इसलिए यहां आने वाले लोगों को व्यापक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि शहर में रात के समय फुटपाथ पर यदि कोई असहाय व्यक्ति नजर आता है तो आम नागरिक उसे रेडक्रॉस भवन स्थित रैन बसेरे में पहुंचा सकते हैं या उसे यहां के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

डीसी ने बताया कि शहर में रैडक्रॉस भवन, बस स्टैण्ड, पटवार भवन में रैन बसेरे (surprise inspection of rewari night shelters)चलाए जा रहे हैं इसके अलावा धारूहेड़ा में संतोष धर्मशाला, कोसली में बाबा मुक्तेश्वरी मठ व बावल में पुराना फायर कार्यालय में रैन बसेरे स्थापित किए गए है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जहां-जहां रेन बसेरे बने हुए हैं वे सभी खुले हुए होने चाहिए ताकि जरुरतमंद व्यक्ति इनमें आश्रय ले सकें.

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी रैन बसेरों में आने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के तौर पर आश्रय देना सुनिश्चित करें. डीसी ने बताया कि बेसहारा व फुटपाथ पर खुले में सोने वाले व्यक्तिओं को रैन बसेरा में पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई (DC Ashok Kumar Garg surprise inspection in Rewari) हुई है. कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन शहर में दौरा कर जरुरतमंद व्यक्तियों को ठहरने के लिए रैन बसेरा में पहुंचाया जाता है.

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में रेडक्रॉस भवन, बस स्टैंड व पटवार भवन में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई, जरुरतमंद व्यक्ति रेड क्रॉस भवन रेन बसेरे के लिए मोबाइल नंबर 9991512394, बस स्टैंड रैन बसेरे (surprise inspection of rewari night shelters) के लिए मोबाइल नंबर 8570033747 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद (9812433393) को निर्देश दिए कि वे पटवार भवन में रेन बसेरे को सात दिन के अंदर-अंदर चालू करवाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि जरुरतमंद व्यक्ति इसमें आश्रय लेकर सर्दी से अपना बचाव कर सकें.

ये भी पढ़ें : पानीपत में नहीं रैन बसेरों की व्यवस्था, बेघर लोग खुले आसमान में ठिठुरने को मजबूर

उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा में संतोष धर्मशाला में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए 7988181404, कोसली में बाबा मुक्तेश्वरी मठ में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 9416261806 तथा बावल में पुराना फायर कार्यालय में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए मोबाइल नंबर 9050544044 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : आधार में एड्रेस अपडेट की नई प्रक्रिया, 'परिवार के मुखिया' की लेनी होगी सहमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.