ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कोरोना से चार महिलाओं सहित पांच की मौत, 138 संक्रमित

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:20 PM IST

Rewari
Rewari

नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुशील माही ने कहा कि रेवाड़ी में आज पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 13 विद्यार्थियों सहित रिकॉर्ड 138 नागरिक संक्रमित मिले हैं.

रेवाड़ी: जिले में कोरोना का जबरदस्त कहर व मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को कोरोना से जहां चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 विद्यार्थियों सहित रिकॉर्ड 138 नागरिक संक्रमित मिले हैं. हालांकि उक्त सभी मौतें 25 व 26 अप्रैल को निजी अस्पतालों में हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें आज दर्शाया गया है.

जिला के विभिन्न अस्पतालों में अभी तक 120 से अधिक मौत हो चुकी है, लेकिन 20 से अधिक नागरिक दिल्ली, गुड़गांव व अन्य शहरों से संबंधित हैं. राहत की बात यह है कि बुधवार को 52 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खतरें में भी निभा रही हैं कर्तव्य, जान दांव पर लगाकर संक्रमितों की भी करवा चुकी हैं डिलिवरी

नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुशील माही ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 202425 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 188894 लोग निगेटिव पाए गए और शेष 12974 लोग संक्रमित पाए गए. इसमें से 12388 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज पांच लोगों की मौत हुई है. अब तक जिला में 92 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में विभाग द्वारा 1802 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने जिला में वैक्सीन प्रक्रिया तेज कर दी है. बुधवार को विभाग द्वारा 679 लोगों को पहली व 424 लोगों को दूसरी डोज दी गई. जिला में अभी तक 141432 लोगों को डोज दी जा चुकी है. प्रशासन का लगातार प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डोज दी जाए और इसके लिए गांव व शहर के अनेक जगहों पर वैक्सीन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

इन 40 सेंटरों में लगवा सकते है वैक्सीन:

सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सिविल अस्पताल रेवाड़ी, सब-डिविजन अस्पताल कोसली, सीएचसी बावल, सीएचसी नाहड़, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी मीरपुर व सीएचसी खोल, पीएचसी सीहा, बासदूधा, कसौला, टांकड़ी, संगवाड़ी, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गुड़ियानी, बव्वा, भाड़ावास, मसानी व धारूहेड़ा, हुड्डा डिस्पेंसरी सेक्टर-4 रेवाड़ी, अर्बन प्राईमरी हैल्थ सेंटर कुतुबपुर व राजीव नगर आदि में नि:शुल्क सहित प्राईवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में ललिता मेमोरियल रेवाड़ी, कलावती अस्पताल, मार्स, डा. एसपी यादव अस्पताल, सिग्नस, डा. अश्वनी सक्सेना, मातिृका अस्पताल, सिटी हाटर्केयर अस्पताल, विराट अस्पताल, वात्सल्य, डा. केके नगर अस्पताल, यदुंवशी, शान्ति यादव, आर.बी. यादव अस्पताल, औम धारूहेड़ा, मेडी औम धारूहेड़ा व आस्था लैबोरेट्री रेवाड़ी में भी 250 रूपए प्रति डोज चार्ज देकर कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.