ETV Bharat / state

पेपर अच्छा ना होने पर रेवाड़ी में छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:32 PM IST

girl commits suicide in Rewari
रेवाड़ी में छात्रा ने की आत्महत्या

जिला रेवाड़ी में एक छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली (girl commits suicide in Rewari) है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज तक आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: जिला रेवाड़ी में एक छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली (girl commits suicide in Rewari) है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज तक आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव गज्जीवास निवासी एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की (21 year old girl commits suicide) है.

फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को (suicide case in Rewari) दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि चंद्रिका प्रसाद तिवारी की बेटी लक्ष्मी तिवारी का 1 दिन पहले ही सीबीएसई दसवीं का पेपर हुआ था. पेपर देने के बाद वह घर आई तो काफी उदास दिख रही थी.

परिजनों के पूछने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. परिजनों को सिर्फ इतना बताया कि उसका पेपर अच्छा नहीं हुआ, जिससे उसे फेल होने की आशंका है. परिजनों ने उसे काफी समझाया, उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा पहले भी दो बार दसवीं कक्षा में फेल हो चुकी थी और इस बार उसने ओपन कक्षा से परीक्षा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.