ETV Bharat / state

रोहतक के लापता ट्रक मालिक का शव पानीपत से बरामद, पैसे के लेनदेन में की गई हत्या

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 3:11 PM IST

पानीपत इसराना में मिला शव
पानीपत इसराना में मिला शव

पानीपत में इसराना खंड के गांव कैत के पास एक शव (Dead body Found in Panipat Israna) मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान रोहतक के गांव टिटौली के रहने वाले निरंजन के रुप में हुई है. मृतक के भाई ने 6 अक्टूबर को उसके लापता होने और हत्या की आशंका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पानीपत: रोहतक के लापता ट्रक मालिक का शव पुलिस ने पानीपत से बरामद (Dead body Found in Panipat Israna किया है. मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया था. एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सख्ती से पूछताछ में उसने पैसे के विवाद में निरंजन की हत्या करके शव को कैत गांव के पास खेतों में फेंकने के बारे में खुलासा किया था.

आरोपी की निशानदेही पर शव को पानीपत से बरामद कर लिया गया. जहां डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा. टिटोली गांव निवासी मृतक निरंजन के भाई गुरुबचन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके छोटे भाई निरंजन ने सितंबर महीने में पानीपत के बिजवा गांव के जसबीर को ट्रक पर ड्राइवर रखा था. निरंजन के साथ बिचपड़ी गांव के चक्कू, भिंडा व पंडित के साथ पैसे का लेनदेन था. तीनों युवकों ने उसके भाई को धमकी दी थी कि पैसे का हिसाब-किताब कर ले, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

पानीपत इसराना में मिला शव
रोहतक के लापता ट्रक मालिक का शव पानीपत से बरामद

शिकायतकर्ता ने कहा कि ये बात उसके भाई ने उसे बताई थी. 4 अक्टूबर को उसका भाई, ड्राइवर जसबीर व गाड़ी के साथ गया था. इसके बाद से उसके भाई व गाड़ी का सुराग नहीं मिला. उसे शक है कि उसके भाई की उक्त तीनों आरोपियों ने जसबीर के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव के साथ गाड़ी को भी खुर्द-बुर्द कर दिया है. मृतक के भाई की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर जसबीर को हिरासत में लिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लापता ट्रक मालिक निरंजन (Rohtak truck owner murdered) के शव को कैत गांव पानीपत के पास से बरामद कर लिया है.

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि ट्रक में रखे पौने 2 लाख रूपये कैश चुराकर उन लोगों ने ट्रक को गोहाना में कबाड़ी से कटवा दिया. आरोपी जसबीर से पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि 6 अक्टूबर को पंचकूला से ट्रक लोड करना था. इसके लिए 4 अक्टूबर को निरंजन रोहतक से पानीपत पहुंचा था. उन लोगों ने यहां से उसे साथ में बैठाया और 5 अक्टूबर को पंचकूला पहुंच गए. पांच की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक मालिक निरंजन और ड्राइवर जसबीर ट्रक समेत लापता हो गए थे.

पानीपत इसराना में मिला शव
हत्या के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार.

इसके बाद से इनका कोई सुराग नहीं लगा था. जसबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक में रखे पौने 2 लाख रुपए चुरा लिये. वहां से बीच रास्ते में निरंजन की हत्या करने के बाद रोहतक की तरफ आए. रास्ते में इसराना थाना क्षेत्र के गांव कैत के पास नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे शव को खेतों में फेंक दिया. इसके बाद ट्रक को गोहाना ले गए. जहां अपने जानकार कबाड़ी के पास उसे कटवाया और सभी ने मिलकर रुपए बांट लिए. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.