ETV Bharat / state

पानीपत में सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार के उड़े चिथड़े

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:26 PM IST

one person died in road accident in panipat
पानीपत में सड़क हादसा

पानीपत में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बड़ा सड़क (road accident in panipat) हादसा हो गया. बाइक पर सवार मुकेश की मौके पर ही (truck hit to bike one died) मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पानीपत में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

पानीपत: हरियाणा के पानीपत पीवीआर सिनेमा (Panipat PVR Cinema) के सामने युवक की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था की युवक के टायर के नीचे आने से चिथड़े (truck hit to bike one died) उड़ गए. हादसों का कारण ट्रक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर तहसील कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार PVR मॉल के सामने GT रोड पर गांव रजापुर का रहने वाला 28 वर्षीय मुकेश पानीपत की ओर आ रहा था. बडसत से तेज गति से आ रहे ट्राले ने मुकेश की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मुकेश नीचे गिर गया और अनियंत्रित ट्राला मुकेश को कुचलता हुआ 100 मीटर तक घसीटते हुए (road accident in panipat)चला गया.

हादसा इतना भयानक था कि मुकेश के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. परिजनों ने बताया कि मुकेश अपने दोस्त जोगिंदर के साथ रात घर आया था. उसके बाद रात को करीब दो बजे बाइक लेकर अलग-अलग बाइक पर सवार होकर वापिस चले गए थे. इसके बाद परिजनों को ये सूचना मिली की हादसे में मुकेश की (truck hit to bike one died) मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: असम में भगवान शंकर की वेशभूषा वाला शख्स गिरफ्तार, सीएम ने कही बड़ी बात

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है की मृतक दो बच्चों का पिता था. जिसमें एक बेटी 6 माह की है. बड़ा बेटा 3 साल का है. मुकेश रिफाइनरी में ट्रक ड्राइविंग की नौकरी करता था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (one person died in road accident in panipat)

ये भी पढ़ें: पलवल में रैन बसेरों पर लटके मिले ताले, खुले आसमान के नीचे सर्द रात काटने को मजबूर बेघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.