ETV Bharat / state

हरियाणा के सभी मेडिकल स्टोर पर CCTV कैमरा लगाना हुआ अनिवार्य, इतने दिन के अंदर नहीं लगाया तो होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 9:01 PM IST

हरियाणा में सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी लगाना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. ये फैसला नशीली दवाओं की बिक्री को देखते हुए लिया गया है. प्रशासन ने इसके लिए स्टोर संचालकों को एक महीने का समय दिया है.

Panipat Medical Shop CCTV
Panipat Medical Shop CCTV

पानीपत: युवाओं में नशे का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए नशे पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कई तरह के कदम उठा रहा है. इसी सिलसिले में अब सरकार द्वारा पानीपत सहित प्रदेश के सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार के मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाने के पीछे मंशा यह है कि किसी स्टोर से नाबालिग नशे की दवाओं को खरीदता है, तो जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से प्रमाणित करके कार्रवाई की जा सकेगी.

इस मामले में जानकारी देते हुए पानीपत डीसी वीरेंद्र दहिया ने बताया कि मेडिकल स्टोर में अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाने के लिए एक महीने का समय सभी मेडिकल स्टोर संचालक को दिया गया है. पानीपत जिले में करीब 900 मेडिकल स्टोर रजिस्टर्ड हैं, इनमें से करीब 25 से 30 फीसदी पर सीसीटीवी लगे हैं. अब नए मेडिकल स्टोर का जो भी पंजीकरण कराएगा उसे सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. लाइसेंस भी तभी मिल पाएगा जब उसके स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

ये भी पढ़ें- दोस्त की हत्या के लिए प्लान की शराब पार्टी, चार पैग पिलाकर मारी गोली, 2 गिरफ्तार

Panipat Medical Shop CCTV
मेडिकल स्टोर संचालकों को एक महीने के अंदर सीसीटीवी लगाना होगा.

उपायुक्त ने बताया कि भविष्य में जांच पड़ताल में पुलिस विभाग और एंटी नारकोटिक्स सेल के सीसीटीवी फुटेज काम आ सकेंगे. पानीपत जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट पानीपत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान से भी इस बारे में बात हुई है. उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी लगाने के लिए कहा है. एसोसिएशन ने भी प्रशासन और सरकार का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है.

पानीपत के ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य करने का मकसद है, नाबालिक और युवाओं को नशा बेचने की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. सीसीटीवी की मदद से ऐसे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की जा सकेगी, जो बिना पर्ची के नाबालिग को दवा देंगे. साथ ही स्कूल व कॉलेज के आसपास के सभी मेडिकल स्टोर पर उनकी कड़ी नजर रहेगी. जल्द ही ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर इसका निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें- जमानत पर आकर 4 साल पहले हुई मामूली बहस में कर दी युवक की हत्या, मर्डर के लिए शराब पार्टी में बहाने से बुलाया, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.