ETV Bharat / state

पानीपत में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन और 4 जिंदा रौंद बरामद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 7:35 AM IST

Arms supplier arrested in Panipat
Arms supplier arrested in Panipat

illegal weapons Supply in Panipat: पानीपत पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि तीनों में से एक आरोपी हथियारों को मध्यप्रदेश से लेकर आया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन और 4 जिंदा रौंद बरामद किए हैं.

पानीपत: एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 6 देसी पिस्तौल, 5 मैगजीन और 4 जिंदा रौंद बरामद हुई है. एंटी व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि देर शाम एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम सिवाह बस अड्डे के पास गश्त पर थी. टीम को इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक पीठू बैग लेकर चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास खड़े हैं. जिनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की संभावना है.

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की, तो उनमें से एक ने अपनी पहचान नवाब के रूप में बताई जो कदमगाछी किशनगंज पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. दूसरे ने अपनी पहचान पानीपत के बलवान के रूप में बताई और तीसरे की पहचान अंकित के रूप में हुई जो करनाल जिले का रहने वाला है. तलाशी लेने पर आरोपी नवाब के बैग से 4 देसी पिस्तौल, 3 मैग्जीन, 4 जिंदा रौंद, आरोपी अंकित से 2 देसी पिस्तौल और आरोपी बलवान से 2 मैगजीन बरामद हुई.

पूछताछ में आरोपी नवाब ने पुलिस को बताया वो शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए अवैध हथियार मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव से 70 हजार रुपये में खरीदकर लाया था. सोमवार को आरोपी नवाब चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास अवैध हथियार आरोपी बलवान व अंकित को बेचने के लिए आया था. आरोपी ने 32 बोर के दो देसी पिस्तौल आरोपी अंकित को 20 हजार रुपये में व दो मैग्जीन आरोपी बलवान को 2 हजार रुपये में उधार में बेची थी. पुलिस ने इसी दौरान दबिश देकर तीनों आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया.

तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी बलवान व अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी नवाब को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला तस्करी में संलिप्त उसके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश करेगी. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी नवाज और बलवान का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है. आरोपी नवाब के खिलाफ पानीपत में चोरी व हत्या की वारदातों के 7 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : लड़की बनकर युवक से की 313000 रुपये की ठगी, आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.