ETV Bharat / state

पानीपत: तीसरी मंजिल से गिरकर वकील की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 11:20 AM IST

पानीपत में नए चैंबरों की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के चलते एक वकील की मौत हो गई. मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...(Advocate Death in Panipat)

Advocate Death in Panipat
Advocate Death in Panipat

पानीपत: नए चैंबरों की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के बाद एक वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जमीन पर पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेजा जहां उसका पंचनामा कराकर शव को शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Advocate Death in Panipat)

सिटी थाना पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा योगेश भानखड़ (28) संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता है. हो सकता है कि वह कोर्ट कांप्लेक्स में ही न हो. सूचना पर सिटी थाना पुलिस भी चैंबरों की बिल्डिंग में पहुंची. जहां पहुंच कर देखा कि योगेश नई बिल्डिंग के साथ नीचे जमीन पर गिरा हुआ था. उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Lawyer Dies Fall From Building In Court Complex)

योगेश के पिता रणधीर ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 6 का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे एडवोकेट योगेश के पैर में चोट लगी हुई थी. उसे इसी बात का अंदेशा है कि बेटे ने सुसाइड नहीं किया है. चोट के कारण वह सही से चलने में असर्मथ था. वह फिलहाल छड़ी के सहारे चलता था. मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Theft in Rewari: रेवाड़ी में चोर बंद मकान और दुकानों को बना रहे निशाना, बाजार से महिला का पर्स चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.