ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दी गई शिकायत

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:09 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पर आम आदमी पार्टी ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाये हैं. जिसके संबंध में सोमवार को पानीपत के चांदनी बाग थाने में ओपी धनखड़ के खिलाफ शिकायत दी (Complaint against OP Dhankhar in Panipat) गई है.

Complaint against OP Dhankhar in Panipat
Complaint against OP Dhankhar in Panipat

पानीपत: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नई गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं. जिसके चलते भीड़ एकत्रित करने, मास्क नहीं लगाने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये हैं. ऐसे में पानीपत में भीड़ एकत्रित करने और मास्क ना लगाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज (Complaint against OP Dhankhar in Panipat) करवाई है.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पानीपत में बीजेपी जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने अग्रवाल भवन में भारी भीड़ इकट्ठा की थी. जिसमें किसी ने ना तो मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पानीपत के थाना चांदनी बाग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पानीपत जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही दोनों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.

Complaint against OP Dhankhar in Panipat
पानीपत में ओपी धनखड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, स्कूलों के बाहर वैक्सीन लगवाने वालों की लगी कतार

बता दें कि रविवार को ओपी धनखड़ पानीपत के दौरे पर थे. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें काफी लोग शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने सेक्टर-24 स्तिथ अग्रवाल भवन में पोर्ट ब्लेयर से मिट्टी लाने पर कहा था कि भारत माता के कितने वीर सजा काटने काले पानी गए परन्तु लौटकर नहीं आए. धनखड़ ने आगे कहा कि पोर्ट ब्लेयर कि ये मिट्टी साधारण मिट्टी नहीं वीर सेनानियों के बलिदानों की रज है. ये आजादी इतनी सस्ती नहीं इसके लिए बहुत लोगों ने अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान प्राणों की आहुति दी है.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अर्चना ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर जेल की बातें हमें अपने बच्चों को बतानी चाहिए ताकि उनमें देश भक्ति की भावना प्रबल हो सके. इस मिट्टी से तिलक लगाकर हम उन शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.