ETV Bharat / state

पंचकूला में लोक सभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी की बैठक, जिला अध्यक्षों को मिला टॉस्क

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 4:04 PM IST

Haryana BJP meeting
बीजेपी जिला अध्यक्षों की बैठक

Haryana BJP meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये.

पंचकूला: लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं बचे हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. हरियाणा में भी आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. इसी मामले में आज पंचकूला स्थिति पार्टी कार्यालय पंचकमल में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. पहले यह बैठक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ली जानी थी लेकिन मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बैठक ली.

लोकसभा चुनाव की तैयारी: बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को पूरी ताकत के साथ केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की हरियाणा सरकार की सभी परियोजनाओं का लाभ और जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.

चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी: नायब सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम जनता को साथ जोड़ने के मकसद से आज बैठक की गई. नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहित के कामों और उनके द्वारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए जाए जा रहे लाभ से खुश है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को निश्चित तौर पर बड़ी जीत हासिल होगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो: नायब सैनी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छह जनवरी को पंचकूला में रोड शो होगा. 6 जनवरी की सुबह 11 बजे शहर के वेस्टर्न कमांड प्वाइंट से सेक्टर-5 स्थित होटल बेला विस्ता तक एक किलोमीटर का रोड शो होगा. इससे पहले उनका यह रोड शो पंचकूला के सेक्टर-7,8,9,10,11 से होते हुए पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में पूरा होना था. लेकिन अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण करीब सात किलोमीटर के इस रोड शो को अब केवल एक किलोमीटर का किया गया है.

राहुल गांधी की यात्रा पर चुटकी: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा से तीन राज्य कांग्रेस के हाथ से निकल गए. अब उनकी अगली भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होनी है तो वह भी अच्छा है. इस दौरान उन्होंने शोले फिल्म का एक डायलॉग सुनाया, जिसमे अभिनेता असरानी कहते हैं कि 'कुछ मेरे इधर आओ, कुछ मेरे उधर जाओ और कुछ मेरे पीछे आओ'. जबकि असल में उनके पीछे कोई होता ही नहीं. नायब सैनी ने कहा कि ऐसा ही हाल कांग्रेस का भी है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए बनी रणनीति, विजय रुपाणी ने दिया जीत का मंत्र

ये भी पढ़ें: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से मैं चुनाव लडूंगा या दिग्विजय चौटाला- जेजेपी अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.