ETV Bharat / state

पलवल: आशा और आंगनवाड़ी वर्करों को दी गई पीएनडीटी की ट्रेनिंग

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 4:55 PM IST

palwal asha worker pndt training
palwal asha worker pndt training

पलवल नागरिक अस्पताल में आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्करों को पीएनडीटी की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया.

पलवल: महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्करों को पीएनडीटी की ट्रेनिंग दी गई. इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने आशा वर्करों को पीएनडीटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की.

डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें- जरूरी खबर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो हो जाएं सावधान, RTA करेगा कार्रवाई

उन्होंने कहा कि आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्करों को कोविड वैक्सीन के प्रति भी जागरूक किया गया है. साथ ही पीएनडीटी एक्ट को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि प्रसव से पूर्व लिंग जांच कराना कानून अपराध है. अगर कोई लिंग जांच करवाता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें.

डिप्टी सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि लिंगानुपात की स्थिति में सुधार किया जा सके.

ये भी पढ़ें- सिरसा: ऑनलाइन एग्जाम की मांग लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों कॉलेज छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.