ETV Bharat / state

बदनामी के डर से युवक ने की आत्महत्या, साइबर ठगों ने ऐसे बनाया निशाना

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:48 PM IST

Blackmail to Man in Palwal
Blackmail to Man in Palwal

पलवल में युवक ने साइबर ठगों द्वारा पैसे मांगने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के डर से जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला (Man commits suicide in palwal) समाप्त कर ली.

पलवल: जिले में युवक ने साइबर ठगों द्वारा पैसे मांगने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के डर से जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त (Man commits suicide in palwal) कर ली. कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने, आईटी एक्ट और रुपये ऐंठने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

किठवाड़ी चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि बीती 17 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे मांगने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के डर से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगडने पर एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने धारा 174 के तहत करवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी है.

मृतक विजयपाल की पत्नी के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है और पति विजयपाल ने गोपाल साईबर कैफे खोला हुआ था. विजयपाल कुछ दिन से काफी परेशान रहते थे, पूछने पर बताया कि एक व्यक्ति मेरे मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देता है. साइबर ठग बार-बार फोन करके झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल ऑफर का लालच देकर करते थे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर रुपयों की मांग करता है और कई बार तो करीब तीन लाख रुपये पे फोन के जरिये ब्लैकमेल को दे चुका हूँ. वहीं मृतक के भाई ने रोहताश ने बताया की किस तरह इस गिरोह ने सीबीआई का भय दिखाकर उसके भाई से तीन लाख रुपए ऐंठ लिए और उसके बाद भी उसे परेशान करते रहे की वह उसकी अश्लील वीडियो को उनके घर वालों और रिश्तेदारों के पास भेज देंगे उसके पास और पैसे इन ठगों को देने के लिए नहीं बचे तो उसके भाई ने आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी उन्हें भाई के मोबाईल फोन से मिली.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.