ETV Bharat / state

हथीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, स्टाफ की कमी से धूल फांक रही मशीनें, दवाइयों की भी कमी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2023, 11:21 AM IST

Hathin Community Health Center
पलवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल

Hathin Community Health Center: हथीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है. रेडियोग्राफर के नहीं होने के चलते कई महीनों से एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है. मरीजों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयों की कमी रहती है.

पलवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल

पलवल: हथीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों का टोटा चल रहा है. हालात ये है कि स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करने के लिए पहुंच रहे मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ती है. जिसके चलते मरीज काफी परेशान हैं. रेडियोग्राफर के नहीं होने के चलते कई महीनों से एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर भी मरीजों को समय पर नहीं मिल पाते.

ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे पलवल जिले की हथीन विधानसभा क्षेत्र में खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. खिल्लुका गांव के निवासी इश्मद ने बताया कि कई दिनों से उसकी गर्दन में दर्द है. जिसका एक्सरे करवाने के लिए वो हथीन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. यहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें ये कहकर वापस भेज दिया कि यहां पर रेडियोग्राफर नहीं है.

जिसकी वजह से उनका एक्सरे यहां नहीं हो सकता. इश्मद ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को प्राप्त मात्रा में दवाइयां भी नहीं मिलती हैं. डॉक्टर द्वारा कुछ दवाइयां तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से दे दी जाती हैं. बाकी दवाइयां को बाहर से खरीदने के लिए कह दिया जाता है. उन्होंने कहा कि दवाइयों की कमी के चलते यहां आने वाले मरीज पिछले कई दिनों से बेहद परेशान हैं, क्योंकि उन्हें मजबूरन बाहर पैसा खर्च करके दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं.

वहीं गांव कोट के रहने वाले आबिद ने बताया कि वो अपने बच्चे की जन्मपत्री पर मुहर लगवाने के लिए पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रहा है, लेकिन यहां पर मौजूद कर्मचारी उसे डॉक्टर ना होने की बात कह कर पिछले कई दिनों से वापस घर भेज देते हैं. इतना ही नहीं, जब मीडिया की टीम का कैमरा स्वास्थ्य केंद्र में बने डॉक्टर के कमरों की तरफ घुमा, तो वहां दंतक सर्जन, आईसीटीसी रूम और चिकित्सा अधिकारी भी अपने कार्यालय से नदारद मिले.

अब ऐसे में आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं कि हथीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे ही चल रहा है. जब मीडिया ने इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ गजे सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि फ्लू के केस ज्यादा होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां की कमी चल रही है. इसके बारे में उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन तो है, लेकिन रेडियोग्राफर ना होने के चलते मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं.

इस बारे में उनके द्वारा स्वयं जिला सिविल सर्जन पलवल को भी अवगत कराया गया है और जल्द ही यहां पर रेडियोग्राफर की तैनाती कर दी जाएगी. वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के गैर हाजिर होने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पर गैरहाजिर नहीं है. उनका एक कार्यक्रम चला हुआ है. जिस पर डॉक्टर सुपरविजन पर हैं. स्वास्थ्य केंद्र पर एक डेंटल सर्जन छुट्टी पर है. जिसकी जानकारी उनके पास है.

ये भी पढ़ें- कंडम घोषित कर करीब 6 साल पहले तोड़ दी थी स्कूल की बिल्डिंग, नए भवन की नहीं लगी एक भी ईंट, बेटियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 131 सरकारी स्कूलों में पीने लायक पानी नहीं, 538 में नहीं लड़कियों के शौचालय, हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को लगाया जुर्माना

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्कूलों में मूलभूत सुविधा ना होने का मामला, सीएम बोले- एफिडेविट काफी पुराना था, वर्तमान में हुआ काफी सुधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.