ETV Bharat / state

इन फसलों की खेती के लिए अच्छी है ये बरसात, किसान उठा सकते हैं फायदा

author img

By

Published : May 4, 2023, 9:01 AM IST

Updated : May 4, 2023, 9:13 AM IST

rain in nuh
rain in nuh

हरियाणा में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. बैमौसम बरसात से जहां एक तरफ लोग परेशान हैं वहीं कृषि के जानकारों की मानें तो ये बारिश खेती के लिए अच्छी है. नूंह कृषि विभाग के एसडीओ ने इस बारे में ज्यादा जानकारी दी है.

इन फसलों की खेती के लिए अच्छी है ये बरसात, किसान उठा सकते हैं फायदा

नूंह: जिन दिनों में भीषण गर्मी होनी चाहिए उसी दौरान भयानक बरसात हो रही है. मौसम के करवट लेने की वजह से गर्मी में भी सर्दी का एहसास हो रहा है. कई जगह पर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. 43 को पार कर चुका पारा अब 30 से नीचे आ चुका है वहीं कई जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से भी कम दर्ज किया गया है.

बेमौसम बरसात से जहां एक तरफ लोग बीमािरयों से परेशान हैं वहीं किसान इस बारिश से खुश भी नजर आ रहे हैं. नूंह कृषि विभाग के एसडीओ अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन दिनों जो बरसात हो रही है वो किसानों के लिए काफी गुणकारी है. उन्होंने कहा कि किसान हरे चारे की फसल इस बरसात के बाद जल्दी बिजाई कर सकता है. इसके अलावा ज्वार-बाजरा, कपास इत्यादि खरीफ की फसलों की बिजाई के लिए यह बारिश काफी उपयुक्त है.

अजीत सिंह ने बताया कि नूंह जिले में 7 से 8 एमएम बरसात दर्ज की गई है. अभी भी जिले में बरसात हो रही है. आसमान पर घने गहरे बादल छाए हुए हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. यानि बरसात अभी और होने की संभावना है. कुल मिलाकर गर्मी में भी मौसम की करवट से सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है. मौसम पूरी तरह से खुशगवार बना हुआ है. हलांकि मंडी में फसल लेकर गये किसानों के लिए ये बारिश आफत भी बनी हुई है.

benefits of rain in may
मौसम विभाग ने अगले कई दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. हरियाणा के लभगभ सभी जिलों में हल्की से लेकर तेज बरसात की संभावना है. बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही हैं. आंधी के साथ बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. सबसे ज्यादा उत्तर हरियाणा के जिलों में बरसात की संभावना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मौसम अपडेट: मई में फरवरी जैसी ठंड और वैशाख में भादों वाली बारिश, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

Last Updated :May 4, 2023, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.