ETV Bharat / state

नांगल चौधरी में देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे, 2 लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 2:59 PM IST

Road Accident in Nangal Chaudhary
Road Accident in Nangal Chaudhary

महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में अलग-अलग हादसों (Road Accident in Nangal Chaudhary) में रविवार की रात 2 लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 19 साल का लड़का दुर्घटना का शिकार हो गया वहीं दूसरी तरफ नांगल चौधरी ड्यूटी पर जाते हुए एक थाना कर्मचारी एसपीओ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

महेंद्रगढ़: रविवार देर रात नांगल चौधरी में हुए दो अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना गांव लूजोता के पास हुई. जहां एक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गांव लूजोता व अन्य गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई. लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया था. जिसकी सूचना पूलिस को दी गई.

सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस को दी शिकायत में सरपंच प्रतिनिधि सतबीर ने बताया कि बीती रात मैं और मेरा भतीजा सचिन पुत्र कृष्ण कुमार खेत से अपने घर की तरफ आ रहे थे. जब हम लूजोता गांव के पास मोटर बाड़ी कारखाना के नजदीक पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर चालक लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था. जिसने सीधी टक्कर मेरे भतीजे सचिन को मार दी.

सतबीर के मुताबिक उसने किसी तरह साइड में होकर अपनी जान बचाई. लेकिन टक्कर लगते ही उसका भतीजा नीचे गिर गया तथा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. उसने बताया कि मैंने ट्रैक्टर चालक को देखा तो वह मेरे ही गांव लूजोता का रहने वाला नरेंद्र था. लेकिन वह एकदम से अपने ट्रैक्टर को भगाकर ले गया. जिसका मैं नम्बर नहीं देख सका. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- पत्नी को दवाई दिलवाने गया था हॉस्पिटल, वापसी में सड़क हादसे में हो गई मौत

वहीं एक दूसरी घटना में नांगल चौधरी ड्यूटी पर जाते हुए एक थाना कर्मचारी एसपीओ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 42 वर्षीय नरबीर सिंह फौज से रिटायर्ड है. वो वर्तमान में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर एसपीओ नांगल चौधरी थाना में कार्यरत है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात को करीब दस बजे सूचना मिली कि मेरे चचेरे भाई नरबीर सिंह का नांगल चौधरी में ड्यूटी पर जाते समय गांव तोताहेडी, अकबरपुर बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हो गया है. जिसकी सूचना मिलते ही मैं अपने परिवार और गांव के अन्य लोगो के साथ मौके पर पहुंचा. मौके पर देखा कि मेरा भाई नरबीर सर्विस रोड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके पास में उसकी मोटरसाइकिल HR 35 U 5820 व करीब 50 मीटर आगे एक्सीडेंट करने वाला ट्राला HR 69 E 5498 खड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार को कुचला, प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.