ETV Bharat / state

भिवानी में टीचर से नाराज 12वीं क्लास के छात्र ने लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, जानें क्या है वजह - Student Attacked Teacher in Bhiwani

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 2:26 PM IST

Student Attacked Teacher in Bhiwani: भिवानी में बोर्ड द्वारा रिजल्ट रोके जाने से नाराज 12वीं के एक छात्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्कूल में शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला किया. हमले में शिक्षक का सिर फूट गया, जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Student Attacked Teacher in Bhiwani
Student Attacked Teacher in Bhiwani (ईटीवी भिवानी)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां शिष्य ने अपने ही गुरु पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि स्कूल नहीं आने के चलते अध्यापक ने शिष्य को नंबर नहीं दिए थे. जिससे गुस्साए छात्र ने अध्यापक का सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया. घायल अध्यापक को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गुस्साए छात्र ने टीचर पर किया हमला: जानकारी के मुताबिक, भिवानी में गांव सांगा के राजकीय स्कूल का छात्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रैक्टिकल की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ था. अब्सेंट होने की वजह से जब उसके नंबर नहीं लगे तो उसने शिक्षक के साथ पहले कहासुनी की. छुट्टी होने के बाद जब अध्यापक घर जा रहा था, तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की.

टीचर के साथ बदतमीजी करने का आरोप: इस मामले में शिक्षक राजकुमार का कहना है कि गांव का ही एक छात्र फिजिकल के पेपर में अनुपस्थित था. जब नंबर नहीं लगे तो वहां स्कूल में आकर कहासुनी करने लगा. शिक्षक का आरोप है कि बच्चे ने उनके साथ तू तड़का से बातचीत की थी. जब वह घर जा रहा था तो उसके साथ मारपीट की गई. वहीं, इस मामले में जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:लड़का पैदा होने के नाम पर फर्जी दवाई देकर लोगों को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पर बनाई थी फर्जी ID - Fake doctor arrested in Jind

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में कार पार्किंग विवाद पर युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन पहले कार से कुचलकर वारदात को दिया था अंजाम - gurugram parking dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.