ETV Bharat / state

हरियाणा में खुले पहली से 9वीं कक्षा के लिए स्कूल, बच्चे बोले- एग्जाम की तैयारी में मिलेगी मदद

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:52 PM IST

SCHOOLS OPENED IN Kurukshetra
हरियाणा में बृहस्पतिवार को पहली से नौवीं क्लास तक स्कूल खुल गए हैं.

हरियाणा सरकार ने आज यानी गुरुवार से पहली से नौवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोलने का फैसला (Haryana School News) किया है. हालांकि, कक्षाओं में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

करनाल: लगभग 2 महीने पहले भारत में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते पूरे भारत में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. जैसे-जैसे कोरोना वायरस का कहर कम होता गया वैसे- वैसे ही स्कूल कॉलेज खुलते गए. आज पूरे हरियाणा में पहली से लेकर 9वीं तक के स्कूल खोले गए हैं. जबकि हरियाणा सरकार ने बड़ी क्लास के स्कूल 1 सप्ताह पहले ही खोल दिए थे.


प्रदेश में नौंवी तक के स्कूल खुलने के बाद ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र के पिंडारसी गांव के सरकारी स्कूल में जाकर जाना की लगभग डेढ़ महीने बाद स्कूल में आने के बाद बच्चों का क्या कहना है. बातचीत के दौरान बच्चों ने कहा कि घर पर अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाती थी. क्योंकि वह गरीब घरों के बच्चे हैं. कभी इंटरनेट की व्यवस्था नहीं हो पाती थी तो कभी फोन की व्यवस्था नहीं हो पाती थी. इससे उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही थी. ऐसे में सरकार के द्वारा जो स्कूल खोले गए हैं उससे उनकी परीक्षा के नजदीक दिनों में उनको काफी मदद मिलेगी.

हरियाणा में खुले पहली से 9वीं कक्षा के लिए स्कूल, बच्चे बोले- एग्जाम की तैयारी में मिलेगी मदद

वहीं स्कूल के एक टीचर ने कहा कि हम हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हैं. जिन्होंने आज स्कूल खोलने का निर्णय लिया है क्योंकि लगभग एक ही महीना अंतिम परीक्षा में रह गया है. ऐसे में बच्चे घर पर अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते थे. सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब घरों के बच्चे ही आते हैं. इनकी पढ़ाई में काफी कमी रह जाती थी क्योंकि हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होता है. अब स्कूल में आने से बच्चों को हम अच्छे से समझा पाएंगे ताकि वह परीक्षा में अच्छे अंक लेकर पास हो जाए.

ये भी पढ़ें-Haryana School open: प्रदेश में खुले पहली से 9वीं कक्षा के लिए स्कूल, इन नियमों का पालन करना जरूरी

गुरुदत्त शास्त्री ने कहा कि जो बच्चे क्लास में सीख पाते हैं वह ऑनलाइन क्लास में नहीं सीख पाते. कम से कम जो साल के अंतिम दिनों में सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है उसके बाद सराहना करते हैं. क्योंकि इस एक महीने में वह बच्चे को अच्छे से रिवीजन करवा पाएंगे जिससे उनके स्कूल और पूरे हरियाणा के बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहेगा. स्कूल में कोरोनावायरस की गाइड लाइन का भी पालन भी किया जा रहा है. सभी बच्चे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठे हुए हैं. सभी ने मास्क भी लगाया हुआ है ताकि एक दूसरे के संपर्क में ना आए और इस महामारी से बचे रहे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Feb 10, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.