ETV Bharat / state

करनाल में टायर फटने से बीच सड़क पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, नीचे दबकर किसान की मौत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2023, 3:26 PM IST

Farmer Death in Nilokheri
Farmer Death in Nilokheri

Farmer Death in Nilokheri: करनाल के नीलोखेड़ी इलाके में एक सड़क हादसा हो गया. दरअसल टायर फटने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें दबकर किसान की मौत हो गई.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल पराली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से वो पलट गई, जिससे ट्रॉली के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. घटना करनाल के नीलोखेड़ी कस्बे की है.

मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय मृतक किसान ओमवीर गांव मुस्तफाबाद का रहने वाला था. वो खेती के साथ-साथ किराए पर ट्रैक्टर चलाता है. घटना वाले दिन ओमवीर करनाल में नीलोखेड़ी कस्बे के गांव रायपुर रोड़ान में पराली भरने के लिए गया था. ट्रॉली को लोड करके जब वो यमुनानगर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान रायपुर गांव के पास ट्रॉली का टायर अचनाक फट गया. टायर फटने से ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई.

Farmer Death in Nilokheri
किसान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से किसान ओमवीर उसके नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशकत से उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. नीलोखेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक किसान के भाई धर्मवीर ने बताया कि ओमवीर के दो बच्चे हैं. उसकी पत्नी का पहले ही कोरोना से निधन हो चुका है. वही अपने बच्चों का सहारा था.

नीलोखेड़ी बुटाना थाना के प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- छठ महापर्व के लिए गांव जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: थार ने सड़क किनारे खड़े दंपति को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.