ETV Bharat / state

Hisar News Demand Bhavya Bishnoi Minister: कुंवारे भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की मांग, हरियाणा सीएम ने भी चतुराई से दिया जवाब

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 3:00 PM IST

Hisar News Demand Bhavya Bishnoi Minister
भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की मांग पर सीएम मनोहर लाल का जवाब.

Hisar News Demand Bhavya Bishnoi Minister: हरियाणा विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की बात अखिल भारतीय बिश्नोई समाज की तरफ से की गई. इस पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया. ये किस्सा पूरे हरियाणा में चटकारे लेकर पढ़ा जा रहा है. आखिर क्या है ये किस्सा जानिए.HISAR NEWS

हिसार में सीएम का जवाब

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार के दौरे पर थे. तब मंच पर एक किस्सा हुआ. इसमें हरियाणा विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की बात उठी. सीएम ने भी बोला कि वो भी कुंवारे हैं. पर जल्दी ही भव्य को इस श्रेणी से बाहर निकाल देंगे.

क्या है पूरा किस्सा?: हिसार में बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर भगवान के जन्म उत्सव पर एक कार्यक्रम हुआ. इसमें मंच से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बुडिया ने भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की मांग. उन्होंने कहा कि सीएम साहब विधानसभा में भव्य बिश्नोई ही कुंवारा सदस्य है, जिसने अभी तक शादी नहीं की है. शादी से पहले कार्ड पर मिनिस्टर लिख दें, तो कार्ड का वजन बढ़ जाएगा. पूरा बिश्नोई समाज आपको पलकों पर बैठाएगा.

सीएम ने दिखाई चतुराई: अब जब सबके सामने ये मांग रखी गई तो इसका जवाब सीएम मनोहर लाल खट्टर को देना ही था. उन्होंने मौके की नजाकत को समझा और चतुराई से इस मांग की काट निकाल ली.उन्होंने कहा कि अकेला भव्य ही कुंवारा नहीं है. वो भी हैं. उनकी शादी की उम्र तो निकल चुकी है लेकिन भव्य को वे जल्द ही इस श्रेणी से निकाल देंगे. भव्य की शादी धूमधाम के साथ आईएएस अधिकारी से करवाएंगे. इस किस्से का वीडियो पूरे हरियाणा में तेजी से फेल गया.

चंद्रयान पर पहुंचाने वाला वीडियो भी हुआ वायरल: हिसार के एक और कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें सीएम एक महिला को जवाब दे रहे हैं. इसमें महिला ने फैक्ट्री लगाने की बात की थी. तब सीएम ने उसे चंद्रयान के साथ भेजने का जवाब दिया था.उस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा था. बीजेपी ने विरोधियों के हमले का जवाब भी दिया था.

महिला ने मांगी फैक्ट्री, हरियाणा सीएम बोले- अगली बार चंद्रयान-4 में तुम्हे भेजूंगा, वीडियो वायरल
कुलदीप बिश्नोई के लिए मुश्किल हुआ आदमपुर उपचुनाव, चीतल हिरण मामले पर बिश्नोई समाज कर सकता है विरोध
आदमपुर उपचुनाव: लगातार तीसरी पीढ़ी ने लगाया जीत का चौका, भव्य बिश्नोई की 'भव्य' विजय

कौन है भव्य बिश्नोई?: भव्य बिश्नोई हरियाणा में सबसे कम उम्र के बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने आदमपुर से उपचुनाव लड़ा था. कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने के बाद ये चुनाव हुआ था. उन्होंने इस चुनाव में करीब 15,700 वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया था. इस समय हिसार से सरकार में चार मंत्री हैं. इस वजह से भव्य बिश्नोई के मंत्री बनने की उम्मीद कम बताई जाती है.

Last Updated :Sep 8, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.