ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फिल्मी अंदाज में रंगदारी, इनकम टैक्स रेड रुकवाने के लिए ढाई लाख मांगे

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:23 PM IST

एसीपी क्राइम, शमशेर सिंह.

गुरुग्राम में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जानिए क्या है पूरी खबर..

गुरुग्राम: साइबर सिटी में फिल्मी अंदाज में फोन पर इनकम टैक्स की रेड कर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. जहां मानेसर के उद्योगपति को फोन पर आरोपी ने पहले इनकम टैक्स की रेड की बात कही. फिर रेड रुकवाने के लिए ढाई लाख की रंगदारी की मांग की.


दरअसल मानेसर के उद्योगपति राजीव के पास बीती 6 फरवरी को सुबह 8:00 बजे फोन आया. जिसमें फोन करने वाले ने खुद का नाम अजय कुमार बताकर एक्साइज एंड टैक्सेशन की रेड करने की बात कही. जिसके बाद परेशान राजीव अजय कुमार को घबराहट में अपने पार्टनर यशपाल भूटानी का नंबर दे देते हैं और उस नंबर पर बात करने को कहते हैं.

एसीपी क्राइम, शमशेर सिंह.


जब यशपाल भूटानी के पास बार-बार इस नंबर से फोन आया तो यशपाल भूटानी ने इस मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी. बहरहाल पुलिस ने यशपाल भूटानी के इस मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी.


बता दें, इस में भी पहले इनकम टैक्स की रेड की बात कर व्यवसायियों को आतंकित किया गया और फिर रेड रुकवाने के लिए ढाई लाख की रंगदारी की मांग की गई. इतना ही नहीं बदमाश ने बकायदा व्यवसायियों को अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड तक दे दिया. हालांकि शक होने पर व्यवसायियों ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और पूरे मामले का खुलासा किया.


वहीं पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:साइबर सिटी में फिल्मी अंदाज में फोन पर इनकम टैक्स की रेड कर रंगदारी मांगे जाने का पहला मामला सामने आया है दरअसल मानेसर के उद्योगपति राजीव के पास बीती 6 फरवरी को सुबह 8:00 बजे 8750622545 से फोन आता है फोन करने वाला खुद का नाम अजय कुमार बता एक्साइज एंड टैक्सेशन की रेड की बात कराने की बात करता है जिसके बाद परेशान राजीव अजय कुमार को घबराहट में अपने पार्टर यशपाल बुटाने का नंबर दे देते हैं और उस नंबर पर बात करने को बोलते हैं ....जब यशपाल भूटानी के पास बार-बार इस नंबर से फोन आता रहा तो यशपाल भूटानी ने इस मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी बहरहाल पुलिस ने यशपाल भूटानी ने इस मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस की इसकी शिकायत दी...गुरुग्राम पुलिस ने इसे शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है...

बाइट=शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस


Body:आपने स्पेशल 26 नाम की फिल्म देखी होगी जिसमें की सीबीआई रेड के नाम कर कैसे व्यवसायियों को आतंकित कर लूटा गया था उसका जीता जागता उदाहरण दिखाया था... जानकारों की माने तो फ़िल्म भी सच्ची घटना पर आधारित थी वहीं इस घटना में भी पहले इनकम टैक्स की रेड की बात कर व्यवसायियों को आतंकित किया गया और फिर रेड रुकवाने के लिए ढाई लाख की रंगदारी की मांग की गई जिसके लिए कानून से बेखौफ बदमाश ने बकायदा व्यवसायियों को अपना अकाउंट नंबर 34377972849 आईएफएससी कोड SBIN0003245 तक दे दिया हालांकि शक होने पर व्यवसायियों ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दे पूरे मामले का खुलासा कर दिया...


बाइट=शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस


Conclusion:वहीं पुलिस की मानें तो शिकायत पर आईपीसी की धारा 420,506 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है... हालांकि इस मामले में पुलिस के पास आरोपी का फोन नंबर और अकाउंट नंबर तक मौजूद है देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर पाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.