ETV Bharat / state

फतेहाबाद में गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप, सरकार से मुआवजा मांग रहे किसान

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:48 PM IST

पंजाब के बाद हरियाणा में भी गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि जिन किसानों ने पराली नहीं जलाई और हैप्पी सीडर से पराली का प्रबंधन किया. उनके खेतों में गेहूं की फसल में सुंडी लगी है.

Wheat crop damage due to insect
सुंडी का प्रकोप

फतेहाबाद: पंजाब के बाद हरियाणा में भी गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सफेद रंग के कीड़े के कारण किसान द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल खराब हो रही है. गेहूं की जड़ पर सुंडी ने हमला किया है, जिसके कारण फसल नष्ट हो रही है.

क्या बोले किसान ?

किसानों का कहना है कि उन्होंने सरकार की बात मानी और पराली नहीं जलाई. जिन किसानों अपने खेतों मे पराली ना जलाकर हैप्पी सीडर अन्य कृषि यंत्र से पराली का प्रबंधन किया, उन किसानों के खेतों में ये समस्या आ रही है.

फतेहाबाद में गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप, देखें वीडियो

किसानों ने की मुआवजे की मांग

किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में जहां सुंडी लगी है. वहीं जिन जगहों पर उन्होंने पराली का ढेर इकट्ठा किया था, वहां पर चूहों की समस्या भी आ रही है. किसानों की मांग है कि सरकार इस मामले का संज्ञान लें और उन्हें मुआवजा दिया जाए.

समस्या का समाधान किया जाएगा- कृषि विभाग

वहीं इस संबंध में फतेहाबाद कृषि विभाग की उपनिदेशक बलवंत सहारण का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मामले की जानकारी मिली है. उनके एडीओ की टीम फील्ड में जाकर इस मामले को चेक करेगी. उच्च अधिकारियों और यूनिवर्सिटी की मदद लेकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ीः कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे बच्चे, सरकारी स्कूल नहीं देते एडमिशन, लेकिन क्यों ?

Intro:पंजाब के बाद हरियाणा में भी देखने को मिला गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप, जिन किसानों ने नहीं जलाई पराली, हैप्पी सीडर से किया पराली प्रबंधन, उनके खेतों में गेहूं की फसल पर लगी सुंडी, सफेद रंग के कीड़े के कारण गेहूं की फसल हो रही बर्बाद, गेहूं की जड़ पर लगी है सुंडी, जिसके कारण खराब हो रही है सारी फसल, कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना सोशल मीडिया के माध्यम से चला है पता, किसानों से की जाएगी बातचीत, उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा मामला, निकाला जाएगा हल।Body:पंजाब के बाद हरियाणा में भी गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। सफेद रंग के कीड़े के कारण किसान द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल खराब हो रही है। गेहूं की जड़ पर इसकी डे ने हमला किया है, जिसके कारण फसल नष्ट हो रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने सरकार की बात मानी और पराली नहीं जलाई। जिन किसानों अपने खेतो मे पराली ना जलाकर हैप्पी सीडर अन्य कृषि यंत्र से पराली का प्रबंधन किया, उन किसानो के खेतों में यह समस्या आ रही है। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में जहां सुंडी लगी है वहीं जिन जगहों पर उन्होंने पराली का ढेर एकत्र किया था, वहां पर चूहों की समस्या भी आ रही है। किसानो की मांग है कि सरकार इस मामले का संज्ञान लें और उन्हें मुआवजा दिया जाए।
वही संबंध में फतेहाबाद कृषि विभाग की उपनिदेशक बलवंत सहारण का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उनके एडीओ की टीम फील्ड में जाकर इस मामले को चेक करेगी। उच्च अधिकारियों और यूनिवर्सिटी की मदद लेकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
बाईट- किसान राम सिंह
बाईट- कृषि विभाग की उपनिदेशक बलवंत सहारणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.