ETV Bharat / state

Villagers protest in Fatehabad: 6 महीने का एक साथ बिल आने पर ग्रामीणों में रोष, बिजली निगम का किया घेराव

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:31 PM IST

बिजली का बिल ज्यादा आने से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. फतेहाबाद में ग्रामीणों का प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 6 महीने का एक साथ बिल आया है और अब वह इसे कैसे चुकाएंगे.

Villagers protest in Fatehabad
Villagers protest in Fatehabad

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है. ग्रामीणों ने बिजली का बिल बढ़ा हुआ आने के कारण विरोध किया (Villagers protest in Fatehabad) है. फतेहाबाद के भूथनकला गांव में बिजली बिलों में गड़बड़ी के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीओ बिजली निगम का घेराव किया. बिजली निगम के एसडीओ जब गांव के बिजली घर में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बिजली घर के गेट का घेराव कर लिया और बाहर धरना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या हल नहीं होती, तब तक वे एसडीओ को बाहर नहीं जाने (Villagers protest over high electricity bill) देंगे.

बिजली बिल ज्यादा आने पर ग्रामीणों का विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग किसान, मजदूर हैं और 6-6 माह का एक साथ बिल 11-11 हजार से ज्यादा आ गया है, लोग कैसे भरें. 6 महीने का बिल आने के कारण सारी स्लैब्स खत्म हो गई और उन्हें सब्सिडी जैसा कोई फायदा नहीं मिल रहा. उन्होंने 2-2 महीने के हिसाब से स्लैब लगाकर बिल देने की मांग की और बिलों को ठीक करने की मांग दोहराई. धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि वे मनरेगा में मजदूरी करती हैं. मनरेगा के पैसे तक नहीं आए और अब कई माह का 11 हजार रुपये का बिल उसका आया है, जबकि उसके घर में सिर्फ दो बल्ब और पंखा लगा (protest on electricity bill in fatehabad) है.

वहीं दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि दो माह का बिल आता है तो ढाई रुपये, साढ़े 3 रुपये और पांच रुपये की स्लैब के अनुसार यूनिट दर यूनिट का बिल आता है, लेकिन अब 6-6 माह का बिल एक साथ भेज दिया, जिससे कोई भी स्लैब मिल नहीं रही और बिल अब 10-10 हजार रुपये से ज्यादा भेज दिए. ग्रामीणों ने कहा कि बीते दिन प्रदर्शन के दौरान एसडीओ ने बिल सही करने की बात कही थी. ग्रामीणों ने कहा कि एसडीओ का कहना है कि पंचायती विकास का टैक्स इसमें जुड़ा हुआ है तो एसडीओ यह लिखित में बताएं कि गांव के विकास के लिए बिजली निगम ने कितनी राशि जारी की है. यह सिर्फ लूटने का फरमान (Increase in electricity bill in Fatehabad) है.

यह भी पढ़ें-Power cut in Nuh: नूंह के 12 गांव में बिजली गुल, 5 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.