ETV Bharat / state

फरीदाबाद 10 पाकिस्तानी हिंदुओं को मिली भारतीय नागरिकता, जिलाधीश ने दिलाई शपथ

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2023, 3:55 PM IST

Indian Citizenship to Pakistani citizens: फरीदाबाद में 10 पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. फरीदाबाद जिलाधीश के पास इन सभी के आवेदन आये थे. प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को जिलाधीश ने उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान कर दी.

Indian Citizenship to Pakistani citizens
Indian Citizenship to Pakistani citizens

फरीदाबाद: पाकिस्तान के 10 नागरिकों को फरीदाबाद जिलाधीश ने मंगलवार को भारतीय नागरिकता प्रदान की. जिलाधीश विक्रम सिंह ने इन सभी विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता की शपध दिलाई. नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 5 के अधीन भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकृत करने अथवा धारा 6 के अधीन उसे देशीकरण संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली शक्तियों के तहत यह नागरिकता जिलाधीश विक्रम सिंह ने प्रदान की है.

इन लोगों को दी गई नागरिकता- आज जिन विदेशी नागरिकों को जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिकता की शपथ दिलाई उनमें पाकिस्तान से रुकमा, अर्जुन, प्रेम दास, मदन लाल, भूरान, पूजा, हनुमान, रामकली, दयालु और ओम प्रकाश शामिल हैं.

Indian Citizenship to Pakistani citizens
पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिलाते फरीदाबाद जिलाधीश.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 2 पाकिस्तानी और एक अफगानी हिंदू को मिली भारतीय नागरिकता

देश में 13 न्यायाधीकों को ये अधिकार- पूरे देश में 13 जिलाधीशों को ही भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की शक्ति प्रदान की है. इनमें फरीदाबाद के जिलाधीश भी शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 16 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों के किसी भी व्यक्ति इनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार जिलाधीश को दिया है.

इन जिलाधीशो को मिली है शक्ति- देश के गुजरात राज्य के मोरबी, राजकोट, पाटन एवं बड़ोदरा और छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग तथा बलोदा बाजार, राजस्थान के जालौर, उदयपुर, पाली, बाड़मेर और सिरोही, हरियाणा में फरीदाबाद और पंजाब के जालंधर जिलाधीश को भारत सरकार ने नागरिकता प्रदान करने का अधिकार दिया है.

ये भी पढ़ें- दशहरा मेले में गायब हुआ डेढ़ साल का बच्चा झाड़ियों में मिला, पुलिस ने ऐसे बचाई जान, ये खबर हर मां-बाप के लिए है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.