Child Found in Bushes in Faridabad: दशहरा मेले में गायब हुआ डेढ़ साल का बच्चा झाड़ियों में मिला, पुलिस ने ऐसे बचाई जान, ये खबर हर मां-बाप के लिए है

Child Found in Bushes in Faridabad: दशहरा मेले में गायब हुआ डेढ़ साल का बच्चा झाड़ियों में मिला, पुलिस ने ऐसे बचाई जान, ये खबर हर मां-बाप के लिए है
Child Found in Bushes in Faridabad: फरीदाबाद में एक बच्चा झाड़ियों में रोता हुआ मिला. एनआईटी ग्राउंड में लगे दशहरा मेले में ये बच्चा खो गया था, जिसके बाद भटकते हुए वो झाड़ियों में पहुंच गया. एक राहगीर की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची बच्चे की जान बचाई.
फरीदाबाद: फरीदाबाद में माता-पिता की जरा सी लापरवाही से एक मासूम की जान पर बन आई. मां-बाप की ध्यान हटा और महज डेढ़ साल का बच्चा मेले में भटक गया. धीरे-धीरे वो जंगल में पहुंच गया. जहां वो झाड़ियों के बीच पड़ा रो रहा था. इसी बीच किसी राहगीन ने उसके रोने की आवाज सुनी तो डायल 112 को फोन किया. खबर मिलने पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात करीब 9:21 बजे ईआरवी 209 को सूचना प्राप्त हुई कि फरीदाबाद-गुड़गांव रोड पर एक डेढ़ वर्षीय बच्चा झाड़ियां में पड़ा है, जो ठंड से कांप रहा है. पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक ओमबीर, सिपाही संजीत और एसपीओ जयसिंह सूचना मिलते ही बिना देरी के तुरन्त मौके पर पहुंचे. वहां पर मौजूद राहगीर फरीदाबाद निवासी रोहित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया था. उसने बताया कि बच्चा झाड़ियों में रो रहा था.
ये भी पढ़ें- Faridabad News: फरीदाबाद में वर्दी पहनकर बीच सड़क पर होमगार्ड जवानों की झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पुलिस टीम ने देखा तो बच्चा ठंड से बुरी तरह कांप रहा था. पुलिसकर्मियों ने बच्चे को तुरंत एक कपड़े और तौलिये में लपेटा और बिना देरी किए उसे लेकर तुरंत फरीदाबाद बीके अस्पताल पहुंचे. वहां पर बच्चे को तुरंत उपचार दिया गया और सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया. चौकी इंचार्ज टाउन नंबर 3 ने बच्चे का फरीदाबाद के ही एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया.
ये भी पढ़ें- Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली के खंभे पर चढ़कर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए क्या है पूरा मामला
इसके बाद रात करीब 11 बजे, बच्चे के माता-पिता पुलिस चौकी नंबर 3 पहुंचे और बताया कि उनका बच्चा खो गया है. वो राजस्थान के रहने वाले हैं और दशहरे के में झूला लेकर फरीदाबाद के एनआईटी ग्राउंड में आए थे, जहां वो झूला लगाकर अपना रोजगार चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा उनके साथ था परंतु मेले में भीड़ के कारण वह खो गया. रावण दहन और मेला खत्म होने के बाद काफी देर तक बच्चे को ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिला. जिसके बाद वह शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी आये.
चौकी प्रभारी संजय कुमार ने उन्हें बताया कि आपका बच्चा अस्पताल में है और सुरक्षित है. पुलिस टीम परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची. इलाज के बाद बच्चे को सुरक्षित उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया. बच्चे के परिजनों ने कहा की उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है और वह किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते.
