ETV Bharat / state

Faridabad Helmet Campaign: ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है हेलमेट अभियान, चेकिंग के दौरान बांटे गए 100 हेलमेट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 9:43 PM IST

Faridabad Helmet Campaign: फरीदाबाद में हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आने वाले मंगलवार तक चलाया जाएगा. इस दौरान फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक किया.

Faridabad Helmet Campaign
फरीदाबाद हेलमेंट अभियान

फरीदाबाद: हरियाणा में सड़क हादसों में इजाफा देखा जा रहा है. जिसके चलते जिला फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार शुक्रवार से सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में थाना सेक्टर-8 प्रबंधक इंस्पेक्टर व थाना सेक्टर-11 प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया.

ये भी पढ़ें: Faridabad News: फरीदाबाद में योगी ने 31 दिनों तक एक पैर पर खड़े रहने का लिया संकल्प, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना सेक्टर-8 की टीम ने दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के चालकों को हेलमेट बांटने का अभियान चलाया गया. फरीदाबाद में हेलमेट अभियान के तहत चेकिंग के समय दुपहिया वाहन चालकों को 100 हेलमेट बांटे (Faridabad Helmet Campaign) गए हैं. यह अभियान मंगलवार यानी 12 सितंबर तक चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार तक विदाउट हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे जाएंगे.

सूबे सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा गया है कि दोपहिया वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है. इससे अपनी जिंदगी की सुरक्षा की जा सकती है. हमें वाहन को रोड पर दर्शाई गई स्पीड से ज्यादा रफ्तार नहीं रखनी चाहिए. साथ ही दोपहिया वाहन को बिना हेलमेट कभी नहीं चलाना चाहिए. वाहनों को निर्धारित लाइन में ही चलाना चाहिए. ताकि हादसों से खुद भी बचा जा सके और दूसरों को भी बचाया जा सके. ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाना चाहिए.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आमजन के लिए इस सुविधा के लिए ई-चालान सुविधा लागू की गई है. कई बार नगद पैसे न होने की वजह से आमजन को चालान के पैसे भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऑनलाइन चालान करने से लोगों के समय की बचत हो जाती है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के सभी जोन में तैनात होगी दंगा रैपिड ऐक्शन फोर्स, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार ने आयोजित की ड्रिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.