ETV Bharat / state

Faridabad News: फरीदाबाद में योगी ने 31 दिनों तक एक पैर पर खड़े रहने का लिया संकल्प, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2023, 4:52 PM IST

Faridabad News फरीदाबाद के गांव खेड़ी गुजरान में बाबा विजय नाथ योगी पिछले 28 दिनों से एक ही पैर पर खड़े हैं. बाबा विजय नाथ योगी ने 31 दिनों तक एक ही पैर पर खड़ा रहने का संकल्प लिया है. आखिर विजय नाथ योगी किस तरह से एक ही पैर पर खड़े हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Yogi in faridabad Saint Hatha Yoga)

Yogi Hatha Yoga in Faridabad news
फरीदाबाद में योगी ने 31 दिनों तक एक पैर पर खड़े रहने का लिया संकल्प.

28 दिनों से एक ही पैर पर खड़े हैं बाबा विजय नाथ योगी.

फरीदाबाद: पुराने जमाने में ऋषि मुनि भगवान की तपस्या क्या करते थे और अगर उससे भी भगवान प्रसन्न न होते थे तो हठयोग का सहारा लेकर उनको प्रसन्न करते थे और कामनाओं को भगवान से आशीर्वाद के रूप में प्राप्त करते थे. सनातन धर्म में हठयोग पुरानी पद्धति है और आज के दौर में कहीं-कहीं इस तरह का हठयोग देखने और सुनने को मिल जाता है. लेकिन, फरीदाबाद में एक योगी ऐसे भी हैं जो हठयोग कर रहे हैं.

31 दिन तक एक पैर पर खड़ा रहने का संकल्प: दरअसल, फरीदाबाद के गांव खेड़ी गुजरान में बाबा विजय नाथ योगी 31 दिन के संकल्प को लेकर एक पैर पर खड़े हैं. बाबा विजयनाथ धूप, बारिश किसी भी मौसम में एक ही पैर पर खड़े रहते हैं. 24 घंटे में सिर्फ वह नित्यकर्म के लिए अंधेरे में कुछ देर के लिए जाते हैं, ताकि उनका हठयोग ना टूटे. नित्यकर्म से निवृत्त होने के बाद वह फिर से इस मुद्रा में एक पैरों पर खड़े हो जाते हैं. बाबा विजय नाथ योगी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि आखिर वह पिछले 28 दिनों से कैसे एक ही पैरों पर खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेती छोड़ हरियाणा ने किसान ने उगाई नेपियर घास, एक बार की लागत के बाद 4 साल तक होती है कमाई

देश, प्रदेश और विश्व में शांति और भलाई को लेकर मैंने एक संकल्प लिया है, जिसके तहत में 31 दिनों तक एक पैरों पर ही खड़ा रहूंगा. इससे पहले भी मैं इस तरह का हठयोग कर चुका हूं. पूरे दिन में एक बार खाता हूं वह भी फ्रूट्स. इसके अलावा अंधेरे में नित्यकर्म करके वापस से मैं यहां एक पैर पर खड़ा हो जाता हूं. इस दौरान मुझे किसी भी तरह से दर्द या कोई शारीरिक समस्या नहीं हो रही है. इसी तरह से खड़े हुए मुझे 28 दिन हो गए. मैंने अपना परिवार त्याग रखा है. - विजय नाथ योगी

फरीदाबाद में योगी का हठयोग: आमतौर पर इस तरह का हठयोग आज के दिनों में कम ही देखने को मिलता है, लेकिन सनातन धर्म में हमेशा से ऐसी पद्धति रही है कि ऐसा सच्चे मन और प्रतिज्ञा पूर्वक जो योग करता है, उसकी मनोकामना जरूर ही पूरी होती है. यही वजह है कि, फरीदाबाद में इस तरह का हठयोग देखने को मिल रहा है.

Yogi Hatha Yoga in Faridabad news
फरीदाबाद में योगी ने 31 दिनों तक एक पैर पर खड़े रहने का लिया संकल्प.

विजय नाथ योगी का हठयोग देखने दूर-दूर से आ रहे लोग: विजय नाथ योगी का हठयोग इलाके में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. इतना ही नहीं इस हठयोगी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि, जब भी हम देखते हैं बाबा इसी तरह से एक पैरों पर खड़े रहते हैं, चाहे धूप हो या फिर बारिश. सभी मौसम में इसी तरह से विजय अपने प्रतिज्ञा के साथ एक पैरों पर खड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 7 जिलों की 131 कॉलोनियां वैध: सबसे ज्यादा फरीदाबाद की 59 कॉलोनियां, लोगों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.