ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जीवाड़ा, विदेश जाने वालों ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2023, 7:53 AM IST

Faridabad Crime News
ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार.

साइबर थाना एनआईटी ने विदेश जाने वाले लोगों के फर्जी टिकट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. विदेश जाने वाले लोगों के ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जी टिकट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को साइबर थाना एनआईटी ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. (Faridabad Crime News)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर अपराधियों के हौसले इनदिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. साइबर थाना एनआईटी प्रभारी नवीन कुमार और उनकी टीम ने साइबर अपराध के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. विदेश जाने वाले लोगों के ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जी टिकट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को साइबर थाना एनआईटी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लवीश जैन है, जो फरीदाबाद के सेक्टर- 86 का रहने वाला है.

ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जीवाड़ा: दरअसल विदेश जाने के लिए लोग एजेंट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं. वहीं, कुछ साइबर अपराधी इसका गलत फायदा उठाकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं. 25 अगस्त को साइबर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने फरीदाबाद के रहने वाले शिकायतकर्ता पवन के साथ ₹50000 की धोखाधड़ी की थी.

साइबर थाना की टीम ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की, जिसमें आरोपी की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें उप निरीक्षक कैलाश, एएसआई सत्यवीर, सिपाही अमित और संदीप का नाम शामिल था. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लविश को गिरफ्तार कर लिया. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में फर्जी ई-चालान का लिंक भेजकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे साइबर ठग, ऐसे करें असली और नकली मैसेज की पहचान

सेक्टर-81 में ऑफिस: पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेवल गाइड नाम से सेक्टर- 81 में अपना ऑफिस चलता है, वह हवाई जहाज से आने और जाने के लिए टिकट बुक बुकिंग का काम करता है. पीड़ित पवन ने नवंबर 2022 में कनाडा के वैंकूवर शहर जाने के लिए आरोपी लवीश से एक साल बाद 2 सितंबर 2023 की टिकट बुक करवाई थी.

पुलिस रिमांड पर आरोपी: आरोपी ने सोचा कि टिकट एक साल बाद की है तो क्यों ना इसे फर्जी टिकट भेजकर इससे पैसे ऐंठ ले. ऐसे में आरोपी ने पवन को कंप्यूटर से एक फर्जी टिकट बनाकर व्हाट्सएप कर दिया. कुछ दिन पहले जब पवन के कनाडा जाने का समय आया तो उसने अपनी बुकिंग कंफर्म करने के लिए एजेंसी में संपर्क किया तो पता चला कि उनकी कोई टिकट बुकिं नहीं थी तो पवन ने ट्रैवल एजेंट से इसके बारे में बातचीत की तो वह आनाकानी करने लगा. खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

शुक्रवार, 25 अगस्त को साइबर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. शिकायतकर्ता पवन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसके साथ ₹50000 की धोखाधड़ी की है. साइबर थाना की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है - सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता

इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उनके साथ इस एजेंट द्वारा या इस प्रकार की कोई भी धोखाधड़ी की वारदात की गई है तो वह अपने नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दे सकता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में दिल्ली पुलिस के होमगार्ड की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बेटा भी अरेस्ट, 19 अगस्त को हुआ था मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.