ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दिल्ली पुलिस के होमगार्ड की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बेटा भी अरेस्ट, 19 अगस्त को हुआ था मर्डर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2023, 7:28 PM IST

Faridabad Crime branch arrested accused
होमगार्ड का हत्यारोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने होमगार्ड की हत्या करने वाले आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके नाबालिग बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है. 19 अगस्त को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने दिल्ली पुलिस के होमगार्ड की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील उर्फ पवन और उसका नाबालिग बेटा शामिल है. आरोपी गढ़ खेड़ा बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपी सुनील अग्रवाल स्कूल मुजेड़ी में प्यून की नौकरी करता है. आरोप है कि 19 अगस्त को छांयसा एरिया में स्थित गढ़ खेड़ा निवासी होमगार्ड धर्मपाल की उसके पड़ोसी सुनील व उसके बेटे ने मिलकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि आरोपी सुनील मृतक धर्मपाल का पड़ोसी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. जहां घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आस-पास के लोगों से पूछताछ की थी. मृतक के भतीजे की शिकायत पर छांयसा थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी ने तलवार से हमला करके धर्मपाल की हत्या कर दी थी.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कल आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. कोर्ट से आरोपी सुनील का रिमांड हासिल किया गया है. पूछताछ में सामने आया है कि मृतक धर्मपाल, जो दिल्ली पुलिस में होमगार्ड था, उसके साथ आरोपी सुनील के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक धर्मपाल अपने घर में बाथरूम बनवा रहा था. जिसके लिए वह बाजार से सीमेंट व रोड़ी लेकर आया था. 19 अगस्त को आरोपी सुनील का बेटा मकान के बाहर पानी से छिड़काव कर रहा था. उस दौरान कुछ पानी धर्मपाल के सीमेंट व रोड़ी पर पड़ जाने के कारण उनकी आपस में कहासुनी हो गई. जिसमे आरोपी सुनील ने तैश में आकर अपनी तलवार निकाली और तलवार से धर्मपाल के सिर, गर्दन व पेट पर कई वार किए. जिसकी वजह से मृतक धर्मपाल बुरी तरह से घायल हो गया था. अस्पताल ले जाते समय ही धर्मपाल की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल तलवार को बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: साइबर ठगी के मामले में असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार, जानिए क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर कैसे करते थे फ्रॉड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.